Thursday, Sep 28, 2023
-->
amu-student-drinking-alcohol-at-iftaar-gets-showcause-notice

इफ्तार में बीयर पीती नजर आई AMU की छात्रा, यूनिवर्सिटी ने भेजा कारण बताओ नोटिस

  • Updated on 6/14/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश स्थित देश की बड़ी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की छात्रा का इफ्तार के वक्त बीयर पीते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। घटना कथित तौर पर दिल्ली में हुई थी, जहां वह अपने दो दोस्तों से मिलने पहुंची थी।

ये दो छात्र भी एएमयू के पूर्व छात्र हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा कारण बताओ नोटिस मंगलवार को भेजा गया है। इस मामले पर यूनिवर्सिटी के पीआर इंचार्ज एम सैफी किदवई के मुताबिक, ये मुद्दा एक संवेदनशील मुद्दा है। इससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। किदवई ने कहा कि छात्रा को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।

प्रशासन को इसका जवाब संतोषजनक न लगने पर इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किदवई ने बताया कि इस मामले में जवाब देने के लिए छात्रा को एक हफ्ते का समय दिया गया है। छात्रा वीडियो में साफतौर पर बीयर पीती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही आपत्तिजनक धार्मिक नारें में वीडियो में लगाए जा रहे हैं। छात्रा की पहचान को गुप्त रखा गया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.