Wednesday, Mar 29, 2023
-->
anarchy not arise from population but from destruction of democratic values akhilesh yadav

अखिलेश का योगी पर तंज, बोले- अराजकता आबादी से नहीं, लोकतांत्रिक मूल्यों की बर्बादी से उपजती है

  • Updated on 7/12/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 'जनसंख्या असंतुलन' को दूर करने पर जोर देने के एक दिन बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि अराजकता जनसंख्या से नहीं बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों की ह्रास से पैदा होती है। सपा प्रमुख यादव ने मंगलवार को ट्वीट किया, ' अराजकता आबादी से नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों की बर्बादी से उपजती है।'

PM मोदी का इशारों में AAP पर निशाना, बोले- देश को तबाह कर सकते हैं लोक-लुभावने कदम 

  •  

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आगे बढ़े, लेकिन जनसांख्यिकी असंतुलन की स्थिति भी न पैदा हो पाए। योगी ने कहा कि 'इसका धार्मिक जनसांख्यिकी पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और वहां अराजकता और अव्यवस्था शुरू हो जाती है। इसलिए जब हम जनसंख्या स्थिरीकरण के बारे में बात करते हैं, तो यह सभी के लिए और जाति, धर्म, भाषा या क्षेत्र के ऊपर एक समान होना चाहिए।'

देश की सड़क परियोजनाओं के लिए शेयर बाजार से धन जुटाएंगे: नितिन गडकरी

युवाओं की भावनाओं को समझना नहीं चाहते PM मोदी : जयंत चौधरी 
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मंगलवार को आगरा जिले के खंदौली में आयोजित ‘युवा पंचायत’ को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं की भावनाओं को समझना नहीं चाहते हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2020 के बाद सेना में कोई भर्ती नहीं हुई है, जिससे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। चौधरी ने सवाल किया कि ‘‘जब सेना के जवान पेंशन के हकदार नहीं तो सांसद और विधायक क्यों इसके हकदार हैं।’’ उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘यह आगरा है, यहां के लोग ताज छीन लेंगे।’’ 

उद्धव ठाकरे का ऐलान- राष्ट्रपति चुनाव में NDA प्रत्याशी मुर्मू का समर्थन करेगी शिवसेना

रालोद प्रमुख ने कहा कि वह राज्यसभा में ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध करेंगे और युवाओं के लिए लड़ंगे। गौरतलब है कि सरकार ने सेना में भर्ती की नयी ‘अग्निपथ योजना’’की घोषणा पिछले महीने की थी जिसके तहत साढ़े 17 से 21 साल तक के युवाओं की ‘‘अग्निवीरों’ के तौर पर चार साल के लिए भर्ती होगी। कुल ‘अग्निवीरों’’ में से 25 प्रतिशत तक को सेना में पूर्णकालिक सेवा का मौका मिलेगा।  

5जी नीलामी में पहली बार आमने-सामने होंगे गुजरात के उद्योगपति अंबानी-अडानी

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.