Tuesday, Sep 26, 2023
-->
andhra pradesh venkatapuram chemical gas leakage lg polymers industry kmbsnt

विशाखापट्टनम में केमिकल प्लांट से गैस लीक, 8 की मौत 5 हजार से ज्यादा प्रभावित

  • Updated on 5/7/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में एक केमिकल इंडस्ट्री से जहरीली गैस लीक होने के कारण 08 लोगों की मौत हो गई है। लोग सड़कों पर बेहोश हो रहै हैं। लोगों को उल्टी और शरीर में जलन महसूस हो रही है। इस गैस रिसाव के कारण लगभग 5 हजार लोग प्रभावित हैं। ये गैस एलजी पॉलीमर इंडस्ट्री के एक प्लांट से लीक हुई है। ये प्लांट विशाखापट्टनम के वेंकटपुरम गांव में स्थित है।

वैश्विक कार्यक्रम में PM मोदी ने कहा- 'भारत की प्रगति हमेशा विश्व की प्रगति में सहायक होगी'

2 बुजुर्गों और एक बच्ची की मौत
मरने वालों में दो बुजुर्ग और एक 08 साल की बच्ची भी शामिल है। गैस रिसाव होने की खबर मिलने के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार तड़के करीब 03 बजे प्लांट से गैस रिसाव हुआ है। इसके बाद यहां पर लोग इससे प्रभावित होना शुरू हुए और देखते ही देखते लोगों की मौत भी हो गई। खबर मिलने के बाद से पूरी इलाके को खाली कराने का काम किया जा रहा है। 

कोरोना संकट: अहमदाबाद में आज से दो दुकानों को छोड़कर सब रहेगा बंद, सुरक्षा बल तैनात

100 लोगों की हालत गंभीर
वहीं विशाखापट्टनम के अस्पतालों को हिदायत दी गई है कि इस घटना से प्रभावित सभी लोगों का इलाज तुरंत किया जाए। 100 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं 1000 से ज्यादा लोग असप्तालों में भर्ती किए जा चुके हैं। प्रधानमंभी नरेंद्र मोदी ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए बैठक बुलाई है। आज सुबह 11 बजे इस मामले पर पीएम मोदी बैठक करेंगे। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग से पूरी सक्रियता के साथ काम करने के लिए कहा गया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.