Sunday, Oct 01, 2023
-->
andhra pradesh venkatapuram chemical gas leakage pm modi meeting kmbsnt

विशाखापट्टनम गैस लीक: फैक्ट्री चालू करने की तैयारी के दौरान गैस रिसाव, 8 की मौत

  • Updated on 5/7/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में एक केमिकल इंडस्ट्री से जहरीली गैस लीक होने के कारण 08 लोगों की मौत हो गई है वहीं 100 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना के कारण 5 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ( NDRF) प्रमुख ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विशाखापत्तनम में बंद पड़ी प्लास्टिक की एक फैक्ट्री में काम-काज पुन: शुरू करने की तैयारी हो रही थी कि इसी दौरान गैस रिसाव की घटना हुई।

एनडीआरएफ महानिदेशक एस एन प्रधान ने बताया कि देर रात करीब ढाई बजे स्टाइरीन गैस का इलाके में रिसाव होने के कारण 80 से 100 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्होंने कहा कि बल की एक विशेष टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और बेचैनी की शिकायत करने वाले लोगों की जांच कर रही है।

प्रधान ने बताया कि यह स्टाइरीन गैस है जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र, गले, त्वचा, आंखों और शरीर के कुछ अन्य अंगों को प्रभावित करती है। उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि प्लास्टिक की इस फैक्ट्री में काम-काज फिर से आरंभ किया जा रहा था और किसी दुर्घटना के बाद गैस का रिसाव हुआ।’ मामले की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राहत एवं बचाव कार्य पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई। वहीं एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में लगी है। 

विशाखापटनम के लिए ऐसे बन गई सुबह जहरीली, सड़कों और नालों में ढूंढे गये लोग...

पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि विशाखापत्तनम की स्थिति के बारे में एमएचए और एनडीएमए के अधिकारियों से बात की, जिस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मैं विशाखापत्तनम में सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी से बात करके केंद्र की ओर से पूरी सहायता करने का आश्वासन दिया है। 

विशाखापट्टनम मामले में राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कहा

अमित शाह ने कहा स्थिति पर बारीकी से नजर
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि विशाखापत्तनम में हुई घटना परेशान करने वाली है। एनडीएमए के अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों से बात की है। हम स्थिति पर लगातार और बारीकी से नजर रख रहे हैं। मैं विशाखापत्तनम के लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।

विशाखापट्टनम में केमिकल प्लांट से गैस लीक, 8 की मौत 5 हजार से ज्यादा प्रभावित

बंद हो चुका गैस रिसाव
यहां हालात इनते बिगड़ चुके हैं कि लोग सड़कों पर बेहोश हो रहै हैं। लोगों को उल्टी और शरीर में जलन महसूस हो रही है।ये गैस एलजी पॉलीमर इंडस्ट्री के एक प्लांट से लीक हुई है। ये प्लांट विशाखापट्टनम के वेंकटपुरम गांव में स्थित है। गैस लीकेज सुबह तीन बजे से शुरू हुआ था। उसके बाद भी इसका असर अब तक समाप्त होता नहीं दिख रहा है। हालांकि गैस रिसाव अब रुक चुका है। जानकारों की मानें तो दो-तीन घंटे के अंदर गैस का प्रभाव समाप्त हो जाएगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.