Wednesday, Mar 29, 2023
-->
anil-ambani-company-rcom-india-second-biggest-loss-at-rs-30142-crore-agr

छोटे अंबानी की कंपनी पर बड़ा संकट, RCom को 30,142 करोड़ का घाटा

  • Updated on 11/16/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। वोडाफोन (Vodafone), आइडिया (Idea) व एयरटेल (Airtel) द्वारा दूसरी तिमाही में लगभग 74 हजार करोड़ रुपए घाटा दिखाए जाने के बाद छोटे अंबानी (अनिल अंबानी) के स्वामित्व वाली आरकॉम (RCom) बड़े संकट में फंस गई है। कंपनी ने वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 30,142 करोड़ रुपए का घाटा दिखाया है। अब आर कॉम के इस घाटे को मिलाकर टेलीकॉम सेक्टर का दूसरी तिमाही में घाटा बढ़कर 1,04,108 करोड़ रुपए को पार गया है।

टेलीकॉम सेक्टर घाटा 1,04,108 करोड़ रुपए के पार
बता दें कि कर्ज के बोझ से दबी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) को जुलाई-सितंबर की तिमाही में 30,142 करोड़ रुपए का एकीकृत घाटा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा साविधिक बकाए पर फैसले के मद्देनजर देनदारियों के लिए प्रावधान की वजह से कंपनी का घाटा इतनी ऊंचाई पर पहुंच गया है। दिवाला प्रक्रिया में चल रही कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,141 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। उच्चतम न्यायालय के दूरसंचार कंपनियों के सालाना समायोजित सकल राजस्व (AGR) की गणना पर फैसले के मद्देनजर कंपनी ने 28,314 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

टेलिकॉम सेक्टर क्राइसिस पर वित्त मंत्री ने कहा, सरकार नहीं चाहती बंद हो कोई भी कंंपनी

कंपनी की परिचालन आय घटकर रह गई 302 करोड़ रुपए 
आरकॉम की कुल देनदारियों में 23,327 करोड़ रुपए का लाइसेंस शुल्क और 4,987 करोड़ रुपए का स्पेक्ट्रम इस्तेमाल शुल्क शामिल है। आरकॉम और उसकी अनुषंगियों ने 1,210 करोड़ रुपए के ब्याज और 458 करोड़ रुपए के विदेशी विनिमय उतार-चढ़ाव के लिए प्रावधान नहीं किया है। 

टेलीकॉम सेक्टर से बुरी खबर: Voda-Idea, एयरटेल को Q2 में कुल 74 हजार करोड़ का घाटा

शेयर 3.28 प्रतिशत टूटकर 59 पैसे पर हुआ बंद
आरकॉम ने कहा कि यदि इसके लिए प्रावधान किया जाता तो उसका नुक्सान 1,668 करोड़ रुपए और बढ़ जाता। तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय घटकर 302 करोड़ रुपए रह गई जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 977 करोड़ रुपए थी। बंबई शेयर बाजार में आरकॉम का शेयर 3.28 प्रतिशत टूटकर 59 पैसे पर बंद हुआ। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.