नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अनिल अंबानी के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। एक तरह जहां राफेल कॉन्ट्रैक्ट उनकी कंपनी को मिलने को लेकर वह विपक्ष की रडार पर हैं, वहीं दूसरी तरफ एरिक्सन कंपनी ने भी उनको घेरना शुरू कर दिया है। एरिक्सन कंपनी की ओर से अनिल अंबानी और उनकी कंपनी आरकॉम के खिलाफ दायर अवमानना याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।
बीजेपी से नाराज ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी को लौटाया एक विभाग, इस्तीफे की पेशकश
इस दौरान अनिल अंबनी पर गंभीर आरोप लगे। एरिक्सन के वकील दुष्यंत दवे ने कहा कि अनिल अंबानी के पास राफेल में निवेश के लिए पैसा है, लेकिन हमारा बकाया चुकाने के लिए नहीं है। मालूम हो कि 550 करोड़ रुपये का बकाया न चुकाने की वजह से स्वीडिश कंपनी एरिक्सन ने अनिल के खिलाफ अदालती अवमानना का मुकदमा दायर कर रखा है।
एरिक्सन के वकील ने कोर्ट में कहा, 'बकाया चुकाए जाने तक अनिल को हिरासल में लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनिल राजाओं की तरह रहते हैं, लेकिन हमारा पैसा लौटाना नहीं चाहते। उनके पास करोड़ों रुपये की निजी संपत्तियां हैं, राफेल में निवेश करने के लिए भी उनके पास पैसा है, लेकिन हमारा बकाया देने के लिए नहीं।'
मुलायम ने दी PM मोदी को बधाई तो भड़की राबड़ी, कहा- उनकी बोली के नहीं कोई मायने
इस दौरान अनिल कोर्ट में मौजूद थे। उन्होंने कहा, 'हमारे पास पैसा है और यदि एरिक्सन हमारे खिलाफ अपनी याचिका वापस लेता है तो हम उसे पैसा लौटाने के लिए तैयार हैं।' वहीं अनील अंबनी के वकील मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में कहा कि एरिक्सन के 550 करोड़ रुपये के बकाया कर्ज का भुगतान नहीं कर कंपनी ने किसी प्रकार की अवमानना नहीं की है। रोहतगी के मुताबिक, एरिक्सन का बकाया इसलिए नहीं चुकाया गया, क्योंकि आरकॉम का रिलायंस जियो के साथ स्पेक्ट्रम बिक्री का सौदा टूट गया था।
क्या है पूरा मामला आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 23 अक्टूबर को आरकॉम से कहा था कि वह 15 दिसंबर, 2018 तक एरिक्सन को बकाया राशि का भुगतान करे और ऐसा नहीं करने पर उसे 12 फीसद सालाना की दर से ब्याज भी देना होगा। अनिल अंबानी की आरकॉम एरिक्सन कंपनी का पैसा देने में नाकाम रही, इसलिए एरिक्सन ने कोर्ट में अनिल अंबानी के खिलाफ कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की थी। कोर्ट ने अनिल को व्यक्तिगत रुप से पेश होने को कहा था।
देश भर में मनाई गई रामनवमी, मप्र में 11 लोगों की मौत, बंगाल व...
जर्मनी ने राहुल की लोकसभा से अयोग्यता पर ‘संज्ञान लिया', भाजपा और...
पूर्व लोकसेवकों ने खुले पत्र में न्यायपालिका पर कानून मंत्री रीजीजू...
क्रेडाई का रिजर्व बैंक से अनुरोध, रेपो दर में और वृद्धि न की जाए
अडाणी समूह ने तीन-चार साल में 23 अरब डॉलर का कर्ज चुकाने की...
एलजी सक्सेना ने किसानों को मुफ्त बिजली बंद करने का प्रस्ताव तैयार...
ललित मोदी पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- अब पीएम मोदी के बचाव में सामने...
मालेगांव विस्फोट: लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित को आरोपमुक्त करने संबंधी...
AAP ने देश भर में शुरू किया ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर अभियान
मोदी ‘सरनेम' विवाद : ललित मोदी ने दी राहुल गांधी पर ब्रिटेन में...