Thursday, Mar 30, 2023
-->
ankita-daughter-in-law-of-bjp-mp-kaushal-kishore-cut-a-nerve-in-her-hand-prshnt

UP: BJP सांसद कौशल किशोर की बहू अंकिता ने बेटे आयुष पर लगाए गंभीर आरोप, काटी हाथ की नस

  • Updated on 3/15/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति में एक अलग मामला सामने आया है जहां एक सांसद के घर की बहू ने अपने ससुराल के लोगों पर गंभीर आरोप लगाया है। लखनऊ (Lucknow) के मोहनलालगंज (Mohanlalganj) से बीजेपी (BJP) सांसद कौशल किशोर (Kaushal Kishore) के घर का कलह सबके सामने है। बताया जा रहा है  कि आयुष की पत्नी और सांसद की बहू अंकिता ने उनके घर के बाहर पहुंचकर अपनी हाथ की नस काट कर खुदकुशी करने की कोशिश की। इस घटाना के बाद आननफानन में उसे सिविल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। 

दिल्ली: बसों में सभी को मुफ्त यात्रा पर विचार कर रही केजरीवाल सरकार, दिए ये निर्देश

अंकिता ने आयुष पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि सांसद की बहू के नस काटने से चंद घंटे पहले एक वीडियो सामने आया जिसमें वो रोते हुए नजर आई। उस वीडियो में अंकिता सांसद के पुत्र आयुष पर गंभीर आरोप लगाकर जान देने की बात कह रही थी, साथ ही अंकिता ने कहा कि आयुष ने उसके साथ धोखा किया है। अंकिता ने कहा 'मैं किसी से नहीं लड़ सकती क्योंकि तुम्हारे पापा सांसद और मां विधायक हैं, मेरी कोई नहीं सुनेगा, मैं आज तक किसी को तुम्हें हाथ नहीं लगाने दिया, तो मैं तुम्हें कैसे मार सकती हूं, तुम कितना झूठ बोल रहे हो, तुमने और तुम्हारे घर वालों ने मुझे जीने के लिए नहीं छोड़ा।'

JNU राजद्रोह मामला: अदालत ने पुलिस को कन्हैया और अन्य नौ को आरोपपत्र की प्रति देने का दिया निर्देश

वीडियो बना दी धमकी
अंकिता ने वीडियो में आगे कहा कि घर का किराया नहीं दिया, गैस सिलेंडर नहीं भरवाया, एक बार भी नहीं सोचा कि मैं क्या खाऊंगी। अगर तुम मेरे पास नहीं आओगे तो मुझे रहना भी नहीं हैं। मैं जा रही हूं। मैं जा रही हूं और तुम मुझे याद रखोगे और सोचोगे कि मुझसे ज्यादा चाहने वाला तुम्हें कोई और नहीं मिलेगा। मेरी मरने की वजह तुम हो और तुम्हारे घर वाले हैं, मैं जा रही हूं।

दिल्ली में पानी संकट! आज सुबह भी नहीं निकली टंकी से पानी की एक बूंद, जनता बेहाल

इन धाराओं में आयुष के खिलाफ मामला दर्ज
दरअसल इससे पहले आयुष ने एक वीडियो जारी कर सफाई देते हुए बताया कि उसे पत्नी अंकिता सिंह ने फंसाया है, और अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसने कहा कि वह सरेंडर कर देगा। उसने कोई गलत काम नहीं किया है। 

बता दें कि 2 मार्च की रात 2:10 बजे मड़ियांव कोतवाली क्षेत्र में भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर फायरिंग हुई थी। बाद में इस मामले में आयुष के साले आदर्श को पुलिस ने साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वहीं पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का दावा था कि आयुष ने कुछ लोगों को फंसाने के लिए साले से खुद पर गोली चलवाई थी। आयुष के खिलाफ 120 बी, 420, 505 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। 

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.