Monday, Oct 02, 2023
-->
announcement of date of jee advanced for admission in iit

IIT में प्रवेश के लिए ‘जेईई-एडवांस्ड' की तारीख का ऐलान

  • Updated on 12/23/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश के लिए ‘संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)- एडवांस्ड' चार जून 2023 को आयोजित की जाएगी। आईआईटी, गुवाहाटी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। वर्ष 2023 के लिए इस महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी आईआईटी, गुवाहाटी के पास है।

सिसोदिया ने उपराज्यपाल पर केजरीवाल सरकार के कामकाज में दखल देने का लगाया आरोप 

  •  

परीक्षा में तीन-तीन घंटे की अवधि के दो प्रश्नपत्र शामिल हैं।  आईआईटी अधिकारियों के मुताबिक, उम्मीदवारों का दोनों प्रश्नपत्र में शामिल होना अनिवार्य है। आईआईटी, गुवाहाटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘जेईई-एडवांस्ड 2023 का आयोजन सात क्षेत्रीय समन्वयक आईआईटी द्वारा संयुक्त प्रवेश बोर्ड-2023 (जेएबी-2023) के मार्गदर्शन में किया जाएगा।

गोपनीय नकद चंदे की सीमा तय करने का चुनाव आयोग का प्रस्ताव विचाराधीन है : सरकार 

जेईई (एडवांस्ड) 2023 में प्रदर्शन के आधार पर एक उम्मीदवार को शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए स्नातक, एकीकृत परास्नातक और दोहरी डिग्री कार्यक्रमों (10+2 स्तर पर प्रवेश) में प्रवेश मिलेगा।''

गडकरी की अपील- स्वच्छ ऊर्जा वाले वाहन खरीदने के लिए सस्ता कर्ज दें बैंक

  •  

उन्होंने कहा, ‘‘जेईई (एडवांस्ड) 2023 और शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में आईआईटी में प्रवेश से संबंधित सभी मामलों में जेएबी 2023 के निर्णय अंतिम होंगे।'' देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली जेईई-मुख्य भी जेईई-एडवांस्ड के लिए अर्हता परीक्षा है।

comments

.
.
.
.
.