Tuesday, Oct 03, 2023
-->
announcement-of-withdrawal-of-agricultural-law-sweets-distributed-on-ghazipur-border

कृषि कानून वापसी का ऐलान गाजीपुर बार्डर पर बंटी मिठाई

  • Updated on 11/19/2021

कृषि कानून वापसी का ऐलान गाजीपुर बार्डर पर बंटी मिठाई
नई दिल्ली, टीम डिजिटल। तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली- यूपी,गाजीपुर बार्डर पर धरने पर बैठे किसानों को शुक्रवार सुबह जब यह पता लगा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा की है तो वे खुशी से झूम उठे। 
जानकारी मिलते ही आसपास मौजूद किसान आंदोलनकारियों में खुशी की लहर का संचार हो गया। यूपी गेट पर प्रदर्शनकारियों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। वहीं, इलाके के लोगों ने भी राहत की सांसा ली उनका कहना है कि आंदोलन कारियों के बार्डर खाली करने से उनकी परेशानियां समाप्त हों जाएगी। अब उन्हें दिल्ली जाने के लिए लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। 
 तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में सैकड़ों प्रदर्शनकारी यूपी गेट पर दिल्ली जाने वाली दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच नौ की सभी लेन को बंद कर 28 नवंबर 2020 से बैठे हुए हैं। शुक्रवार सुबह प्रदर्शनकारियों को जानकारी मिली कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने की बात कही है। इसके बाद गुरु नानक देव का जन्म उत्सव मना रहे प्रदर्शनकारियों की खुशी दोगुनी हो गई। तुरंत ही यूपी गेट पर जलेबी और रसगुल्ले बनाए गए और इन्हें बांटकर खुशी का इजहार किया गया।
कानून वापसी के बाद ही यूपी गेट से उठेंगे प्रदर्शनकारी

यूपी गेट पर डटे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अभी लिखित में सरकार की ओर से कुछ नहीं मिला है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि जब तक संसद में बिल वापस नहीं हो जाता तब तक किसान दिल्ली बार्डर पर डटे रहेंगे। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.