Tuesday, Oct 03, 2023
-->
another-case-of-fodder-scam-may-come-this-month

चारा घोटाला के एक और मामले में इस महीने आ सकता है फैसला, होगी सजा

  • Updated on 1/10/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। चारा घोटाला के देवघर कोषागार से जुड़े एक मामले में सजा पाने के बाद बिरसा मुंडा जेल में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद की मुश्किलें और बढ़ सकती है। बता दें कि चाईबासा कोषागार से जुड़े 35 करोड़ 62 लाख रुपए के एक मामले में बहस पूरी कर ली गई है और जनवरी अंत तक इस पर फैसला आ सकता है। 

एक वरिष्ट अधिकारी ने बताया 950 करोड़ रूपए से जुड़े एक मामले में जिसमें फर्जी ढंग से पैसा निकाला गया में आरसी 68ए/96 मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीष स्वर्ण शंकर प्रसाद की अदालत में पूरी कर ली गई है और जल्द ही इससे जुड़ा फैसला आ सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चारा घोटाले से जुड़े इस मामले में जल्द ही फैसला सुरक्षित कर लिया जाएगा।

इस महीने फिर मिलेंगे PM मोदी और ट्रंप, दावोस में हो सकती है मुलाकात

बता दें कि रांची की एक सीबीआई अदालत ने नौ सौ पचास करोड़ रुपये के चारा घोटाला में देवघर कोषागार से 89 लाख, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद को साढ़े तीन वर्ष की कैद एवं दस लाख जुर्माने की आज सजा सुनाई।

अदालत ने लालू के दो पूर्व सहयोगियों लोक लेखा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष जगदीश शर्मा को सात वर्ष की कैद एवं बीस लाख रुपये के जुर्माने एवं बिहार के पूर्व मंत्री आर के राणा को साढ़े तीन वर्ष की कैद एवं दस लाख जुर्माने की सजा सुनायी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.