Tuesday, Mar 21, 2023
-->
another tennis player found corona virus positive after novak djokovic rkdsnt

जोकोविच की प्रतियोगिता के बाद एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

  • Updated on 6/23/2020


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नोवाक जोकोविच द्वारा सर्बिया और क्रोएशिया में आयोजित प्रदर्शनी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के बाद एक और टेनिस खिलाड़ी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। विक्टर ट्रॉइकी ने मंगलवार को कहा कि वह और उनकी गर्भवती पत्नी दोनों कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। सर्बिया के खिलाड़ी ट्रॉइकी दो चरण की प्रतियोगिता के पहले चरण में बेलग्राद में जोकोविच के खिलाफ खेले थे। ट्रॉइकी विश्व रैंकिंग में शीर्ष 20 में शामिल रह चुके हैं। 

चीन उत्पादों के खिलाफ अमित शाह की पत्नी सोनल शाह ने भी चलाई मुहिम

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी जोकोपिच एड्रिया टूर का चेहरा था। एड्रिया टूर प्रदर्शनी मैचों की श्रृंखला थी जिसकी शुरुआत र्सिबया की राजधानी में हुई और पिछले सप्ताहांत क्रोएशिया के जदर में मैचों का आयोजन हुआ। फाइनल के रद्द होने के बाद वह क्रोएशिया से चले गए थे और बेलग्राद में उनका परीक्षण हुआ। इसका नतीजा मंगलवार को ही आने की उम्मीद है। जोकोविच इससे पहले कह चुके हैं कि अगर यात्रा के लिए अनिवार्य हुआ तो वह वायरस के लिए टीका लगाने के खिलाफ हैं। 

बालिका संरक्षण गृह प्रकरण को लेकर NHRC का योगी सरकार को नोटिस

तीन बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने रविवार को कहा था कि वह कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। शनिवार को दिमित्रोव के खिलाफ खेलने वाले बोर्ना कोरिच ने भी सोमवार को कहा था कि वह भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इन दोनों ही देशों में मैचों के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया गया था। 

भूषण कुमार पर भड़के सोनू निगम, बोले - अब तो तेरा नाम मुझे लेना ही पड़ेगा...

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.