Thursday, Jun 01, 2023
-->
another witness turns hostile in malegaon blast case bjp mp accused pragya rkdsnt

मालेगांव विस्फोट मामले में एक और गवाह मुकरा, प्रज्ञा ठाकुर हैं आरोपी

  • Updated on 3/30/2022


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महाराष्ट्र में 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में बुधवार को एक सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी अपने बयान से मुकरने वाला अभियोजन पक्ष का 20वां गवाह बन गया।  गवाह, जिसने सेना में ‘नाइक’ का पद संभाला था, ने 2009 में महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) को नासिक के पास देवलाली में एक ‘‘शिविर’’ (कथित रूप से कुछ आरोपियों द्वारा आयोजित) के बारे में एक बयान दिया था। 

कश्मीरी प्रवासी शिक्षकों को नियमित करने के मुद्दे पर AAP ने किया BJP पर पलटवार

उन्होंने दो आरोपियों लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित और सुधाकर चतुर्वेदी को शिविर में भाग लेते देखा था। उन्होंने उस समय मामले की जांच कर रही एटीएस को यह जानकारी दी थी। बाद में जांच को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अपने हाथ में ले लिया था। बुधवार को एनआईए की विशेष अदालत के न्यायाधीश पी आर सित्रे के समक्ष अपने बयान के दौरान, गवाह पुरोहित को पहचानने में विफल रहा, जो मौजूद था। उन्होंने एटीएस को कोई बयान देने से भी इनकार किया। 

राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना

गौरतलब है कि 29 सितंबर, 2008 को मुंबई से लगभग 200 किलोमीटर दूर उत्तरी महाराष्ट्र के मालेगांव में एक मस्जिद के पास एक मोटरसाइकिल में बंधे एक विस्फोटक उपकरण में विस्फोट होने से छह लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे। 

नगर निगमों का एकीकरण दिल्ली पर फिर से नियंत्रण पाने की केंद्र की कोशिश : मनीष तिवारी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर मामले में मुख्य आरोपी हैं। इस मामले में अब तक 245 गवाहों से पूछताछ हो चुकी है, जिनमें से 20 अब तक मुकर चुके हैं। मामले के अन्य आरोपी मेजर (सेवानिवृत्त) रमेश उपाध्याय, अजय रहीरकर, सुधाकर द्विवेदी और समीर कुलकर्णी हैं। सभी आरोपी जमानत पर बाहर हैं। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर ‘‘हमला’’ कायरना कृत्य: भगवंत मान 

comments

.
.
.
.
.