Thursday, Jun 01, 2023
-->
antilia-case-vaje-hiren-met-on-the-day-of-scorpio-theft-assault-mansukh-before-death-prshnt

एंटीलिया केस: स्कॉर्पियो चोरी होने के दिन मिले थे वाजे-हिरेन, मौत से पहले मनसुख के साथ हुई थी मारपीट

  • Updated on 3/20/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। महाराष्ट्र (Maharastra) एटीएस (ATS) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि 17 फरवरी को निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे और हिरेन के बीच मुलाकात हुई थी। अधिकारी के अनुसार इसी दिन कारोबारी मनसुख हिरेन के पास से स्कॉॢपयो कार चोरी हुई थी। वहीं मनसुख हिरेन की मौत का मामला अब भी एक पहेली बना हुआ। जांच के बाद मनसुख हिरेन की लाश की केमिकल एनालिसिस रिपोर्ट आ चुकी है। जिसमें सामने आया है कि मौत से पहले मनसुख हिरेन को बुरी तरह से मारा पीटा गया था।

जांच की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि मनसुख हिरेन को जब समंदर में फेंक दिया गया था तो उस वक्त मनसुख हिरेन की सांसें चल रही थी, यानी वो जिंदा थे केमिकल एनालिसिस का मकसद यह पता लगाना था कि मनसुख को मारने के बाद पानी में फेंका गया था या फिर जिंदा? रिपोर्ट ने इस बात का खुलासा कर दिया है। ग्रांट गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में किए गए डायटम टेस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक मनसुख हिरेन जब पानी के संपर्क में आए, तब वो जिंदा थे। 

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कितनी पीढ़ियों तक जारी रहेगा आरक्षण का कोटा?

सीसीटीवी फुटेज मिला सबूत
जिलेटिन की छड़ों से लदी यही स्कॉर्पियो कार 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के निकट खड़ी मिली थी। अधिकारी ने कहा कि हिरेन की रहस्यमयी मौत से संबंधित मामले की जांच कर रहे आतंकवाद-रोधी दस्ते को दक्षिण मुम्बई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के निकट एक स्थान का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें वाजे और हिरन सर्मिडीज कार में बैठे दिख रहे हैं। विस्फोटक लदी कार मिलने के मामले की जांच कर रही एनआईए ने वाजे की गिरफ्तारी के बाद, उनके द्वारा इस्तेमाल की गई वही मर्सिडीज कार जब्त कर ली थी।

पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 : भाजपा में रार पर ममता ने ली चुटकी

वाजे करीब 10 मिनट तक कार में ही बैठे रहे
अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि हिरेन और वाजे करीब 10 मिनट तक कार में ही बैठे रहे। उन्होंने कहा कि हिरेन ने दावा किया था कि 17 फरवरी को जब वह ठाणे में अपने घर से दक्षिण मुम्बई की ओर जा रहे थे तो स्कॉर्पियो का स्टीयरिंग जाम हो गया था, इसलिए वह कार को मुलुंद-एरोली सड़क पर छोड़कर कैब से आगे चले गए थे। अगले दिन उनकी एसयूवी लापता हो गई थी।

दिल्ली में 22 मार्च से रात नौ बजे तक टीकाकरण केंद्र संचालित होंगे : सत्येंद्र जैन 

13 मार्च को वाजे हुए थे गिरफ्तार
अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में वाजे मर्सिडीज कार से पुलिस आयुक्त के कार्यालय से निकलते दिखे हैं। कार जब छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बाहर रुकती है तो हिरेन उसकी ओर आते दिख रहे हैं। वह कार में बैठते हैं और दस मिनट बाद कार से निकल जाते हैं जबकि वाजे कार चलाकर आयुक्त के कार्यालय चले जाते हैं। सूत्रों ने कहा कि एटीएस को संदेह है कि इस मुलाकात के दौरान ही हिरेन ने स्कॉर्पियो की चाबी वाजे को सौंप दी थी। एनआईए ने अंबानी के घर के निकट एसयूवी खड़ी करने के मामले में कथित भूमिका के लिए 13 मार्च को वाजे को गिरफ्तार कर लिया था।

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

 

comments

.
.
.
.
.