Saturday, Dec 02, 2023
-->
anupam-kher-appeal-vote-for-kiran-kher-shopkeeper-show-modi-promises-alka-lamba-share-video

अनुपम खेर ने किरण खेर के लिए मांगे वोट, दुकानदार ने की बोलती बंद

  • Updated on 5/8/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। चंडीगढ़ से भाजपा प्रत्याशी किरण खेर के लिए वोट मांगने निकले उनके अभिनेता पति अनुपम खेर को उस समय पसोपेश में देखा गया, जब उनसे किसी दुकानदार ने मोदी के वायदों को लेकर सवाल कर लिए। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। 

शेख मुजीबुर रहमान पर भारत बांग्ला फिल्म का डायरेक्शन करेंगे श्याम बेनेगल

 

गंभीर के समर्थन में उतरे योगी आदित्यनाथ ने केजरीवाल को लिया आड़े हाथ

अपने ट्वीट में अलका लिखती हैं, '#चंडीगढ़ के इस दुकानदार को मेरा सलाम.. हिम्मत चाहिए यह सब पूछने के लिये... बड़ा हुआ तो क्या हुआ जैसे पेड़ खजूर, पंथी को छाया नही,फल लागे अति दूर ... अपनी पत्नी किरण के लिये वोट माँगते वक्त किस बात का सामना करना पड़ा @AnupamPKher जी को .. देखिये। माँगते वक्त किस बात का सामना करना पड़ा @AnupamPKher।'

उदित राज ने बिहार में मोदी और BJP पर निकाली अपनी भड़ास

दरअसल, चंडीगढ़ में जब अनुमप खेर अपने समर्थकों के साथ एक दुकान में घुस गए, इसके बाद दुकानदार ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए वायदों की एक लिस्ट गिना दी, इसके बाद तो अभिनेता की बोलती बंद हो गई है। वह बिना जवाब दिए उल्टे पांव दुकान से बाहर निकल गए। इसको लेकर अब सोशल मीडिया में अनुपम का मजाक भी उड़ाया जा रहा है। साथ ही मोदी सरकार के कामों पर सवाल उठने भी शुरू हो गए हैं। 

CJI पर जांच समिति की रिपोर्ट को दबाने से न्यापालिका की साख को लगा धक्का : राकेश द्विवेदी

खास बात यह  है कि आप विधायक अलका लांबा इन दिनों पीएम मोदी और भाजपा के पीछे हाथ धो कर पड़ गई हैं। वह अपने लाजवाब ट्वीट से मोदी भक्तों को धो रही हैं। साथ ही कई सवालों को उठाकर मोदी सरकार को आड़े हाथ ले रही हैं। बता दें कि अलका इन दिनों अपनी पार्टी से नाराज बताई जा रही हैं। लेकिन वह जहां पार्टी के लिए प्रचार भी नहीं कर रही हैं, वहीं इसे नुकसान भी नहीं पहुंचा रही हैं। वह सीधे-सीधे भाजपा को निशाना बना रही हैं। अलका के कांग्रेस में शामिल होने की भी अटकलें हैं। 

ममता बनर्जी बोलीं- मोदी को लगना चाहिए लोकतंत्र का ‘करारा तमाचा’

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.