Tuesday, Jun 06, 2023
-->
anuradha-paudwal-advised-cm-to-promote-the-temple-tourism

भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने सीएम को दी टेंपल टूरिज्म को बढ़ावा देने की सलाह

  • Updated on 10/9/2018

देहरादून/ब्यूरो। राज्य सरकार ऐसे मंदिरों का चिन्हीकरण कर रही हैं जिनको लेकर दिलचस्प धार्मिक मान्यताएं हैं। चिन्हीकरण के बाद ऐसे मंदिरों का न सिर्फ विकास होगा बल्कि प्रचार-प्रसार कर उन्हें पर्यटन मानत्रित में भी स्थान दिलवाया जाएगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उनसे मिलने आईं भजन गायिका अनुराधा पोडवाल के साथ साझा की। पोडवाल ने धार्मिक मन्दिरों को पर्यटन से जोड़ने में सहयोगी बनने की इच्छा जताई।

भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सीएम आवास में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में कई ऐसे मंदिर हैं जिनका बड़ा धार्मिक महत्व है लेकिन वे अभी गुमनामी में हैं। माता सीता ने जहां भूमि में समाधि ली थी तथा लक्ष्मण ने माता सीता को जहां पर विदा किया था, ऐसे दो मंदिर सीताकोटी व बिदाकोटी मंदिर पौड़ी के सितोंस्यूं में है। 

वैध हुआ कीड़ाजड़ी का व्यापार, नियमावली जारी

वाल्मिकी मंदिर भी इसी जनपद में है। ऐसे अनेक मंदिर है जिनका अपना धार्मिक महत्व है। ऐसे स्थलों का भी विकास किया जा रहा है, ताकि प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिल सके। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखंड के चारधामों के अतिरिक्त अन्य धार्मिक स्थलों व पौराणिक महत्व के मन्दिरों को देश व दुनिया के समक्ष लाने के लिये राज्य सरकार प्रयासरत है। 

शीघ्र ही गंगोत्री व यमनोत्री को भी हेली सेवा से जोड़ने की कार्ययोजना बनायी जायेगी। इन क्षेत्रों का भी सौन्दर्यीकरण किया जायेगा। अनुराधा पौडवाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र को देवभूमि के अनुरूप टेंपल टूरिज्म को बढ़ावा देने की सलाह दी।

बद्रीनाथ एवं भविष्य बद्री का बन रहा मास्टर प्लान
सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि राज्य के पंचकेदार, पंचबद्री के साथ ही अन्य मंदिरों की मैपिंग की जा रही है। बद्रीनाथ एवं भविष्य बद्री का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। राज्य के अनछुए पर्यटक स्थलों के साथ ही पौराणिक मंदिरों को भी पहचान दिलाने की दिशा में कार्ययोजना तैयार की जा रही है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.