Thursday, Jun 01, 2023
-->
anuradha-paudwal-visit-haridwar-uttarakhand

उत्तराखंड आऊं और हरिद्वार ना आऊं, ऐसा कभी हुआ नहीं: अनुराधा पौडवाल

  • Updated on 10/8/2018

हरिद्वार/ब्यूरो। उत्तराखंड आना हो और हरिद्वार न आऊँ, ऐसा कभी नहीं हुआ। माँ ने ही मुझे सब कुछ दिया है। ये परमपिता परमेश्वर का स्थल है यहाँ स्पर्श मात्र से मोक्ष प्राप्त होता है। हरकी पैड़ी पर माँ गंगा के दर्शन के बाद प्रख्यात बॉलीवुड सिंगर और भजन गायिका अनुराधा पौडवाल ने ये बातें हरकी पैड़ी पहुँचने पर श्री गंगा सभा की ओर से स्वागत के दौरान कही। 

श्री गंगा सभा के घाट व्यवस्था सचिव प्रदीप झा व अध्यक्ष अखिल भारतीय युवा तीर्थ पुरोहित महासभा के उज्जवल पंडित ने उनका स्वागत किया। श्री गंगा सभा कार्यालय में अनुराधा पौंडवाल ने कहा कि माँ गंगा जी के प्रति उनकी अपार श्रद्धा ही उन्हें बारबार इस पवित्र स्थल पर खींच लाती है। हरकी पैड़ी और घाटों में यहाँ माँ गंगा स्वतः भक्त को खींच लाती है। 

उत्तराखंड: स्वामी सानंद ने किया जल त्यागने का एलान

कहा कि लाखों-करोड़ों में वो शांति नहीं मिल सकती, जो यही आने पर अनुभूति होती है। कहा कि यहां की दिव्या व पवित्रता की अनुभूति को कोई परिभाषित नहीं कर सकता है। ये स्वच्छ मन से महसूस की जा सकती है। इस दौरान अनुराधा पौंडवाल के आने की खबर लगते श्रद्धालुओं की काफी भीड़ भी लग गईं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.