Sunday, Apr 02, 2023
-->
anurag kashyap bollywood ask question is this surgical strike not allowed in china rkdsnt

अनुराग कयश्प ने पूछा सवाल- China में सर्जिकल स्ट्राइक allowed नहीं है क्या?

  • Updated on 6/18/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत के 20 सैन्यर्किमयों की शहादत के बाद जहां विपक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है, वहीं बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने भी सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं। उन्होंने पूछा है कि क्या चीन में सर्जिकल स्ट्राइक करना संभव नहीं है?

दिल्ली के एलजी को DDMA का अध्यक्ष बनाने के खिलाफ कोर्ट में जनहित याचिका

केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने वाले अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'एक सवाल था - यह China में सर्जिकल स्ट्राइक allowed नहीं है क्या?' इस सवाल को लेकर फिल्ममेकर को खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। जिस पर अनुराग का कहना है, 'आज तो बहुत बड़े बड़े ट्रोल निकल के आएँ है।  लगता है बात दिल ओर लगी है।' बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया था। आतंकी हमले में 40 सैन्य जवान शहीद हुए थे। इसको लेकर भी विपक्ष ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए थे।

चीन से हिंसक संघर्ष के चलते दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट पर संकट

इस बार  भी विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी से यह बताने को कहा है कि चीन ने किस तरह भारतीय क्षेत्र पर कब्जा किया है। वहीं, सरकार का कहना है कि सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लद्दाख में शहीद हुए 20 सैन्यकर्मियों को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सामने आएं और मौजूदा हालात के बारे में सच एवं तथ्यों के आधार पर देश को भरोसे में लें।

पीएम मोदी ने शुरू की 41 कोयला खदानों के वाणिज्यिक खनन की नीलामी प्रक्रिया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री सामने आकर देश को सच्चाई बताएं और हम सब उनके साथ खड़े हैं। राहुल ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘दो दिन पहले हिंदुस्तान के 20 सैनिक शहीद हुए। उन्हें उनके परिवारों से छीना गया है। चीन ने हमारी जमीन हड़पी है। प्रधानमंत्री जी, आप चुप क्यों हैं? आप कहां छिप गए हैं?’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, आप बाहर आइए। पूरा देश, हम सब आपके साथ खड़े हैं। देश को सच्चाई बताइए। डरिए मत।’’   

मणिपुर में सरकार बनने की दिशा में कांग्रेस ने बनाई रणनीति, BJP सरकार के खिलाफ लाएगी...

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने पूर्व में ट्वीट किया था , ‘‘सरकार को एक आधिकारिक बयान देकर बताना चाहिए कि असल में क्या हुआ।’’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लद्दाख में भारत-चीन सीमा की स्थिति पर चर्चा करने के लिए 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाने के केंद्र के फैसले का स्वागत किया और कहा कि उनकी पार्टी संकट की इस घड़ी में देश के साथ खड़ी है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘हम संकट की इस घड़ी में देश और हमारे सशस्त्र बलों के साथ खड़े हैं और सर्वदलीय बैठक बुलाने के फैसले का पूर्ण समर्थन करते हैं। तकनीकी रूप से, यह एक सही निर्णय है।’’ 

मप्र में राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर विधायकों की बैठकों में मंथन जारी

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार से कहा है कि वह चीन को सामरिक जवाब के साथ-साथ आॢथक चोट भी दे। अखिलेश ने एक ट््वीट में कहा, च्च्चीन के ङ्क्षहसक व्यवहार को देखते हुए भारत सरकार को सामरिक के साथ-साथ आॢथक जवाब भी देना चाहिए।’’ शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने चीन की आक्रामकता का मुंहतोड़ जवाब दिए जाने की मांग की और कहा कि भारत के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं।    राज्यसभा के सदस्य एवं शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादक राउत ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री, आप बहादुर एवं योद्धा हैं... आपके नेतृत्व में देश चीन से बदला लेगा।’’
 

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

comments

.
.
.
.
.