Tuesday, Oct 03, 2023
-->
anurag kashyap gave a befitting reply to the user twitter anjsnt

पत्नी पर कमेंट करने पर अनुराग कश्यप ने दिया यूजर को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- तुम्हारे खानदान को भी..

  • Updated on 7/23/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अपने विचारों को खुलकर रखने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप सोशल मीडिया पर कई मौके पर ट्रोल हो रहे हैं। इस वक्त सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप बॉलीवुड की तीन नामचीन हस्तियों कंगना, रणवीर शौरी और अशोक पंडित के बीच ट्विटर वॉर चल रही है। इस जंग में सभी के फैंस एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लग रहे है।

इसी बीच एक यूजर ने अनुराग कश्यप की निजी जिंदगी में दखल देते हुए एक कमेंट किया।जिसका मुंहतोड़ जवाब अनुराग कश्यप ने दे दिया है। इस ट्विटर वॉर के बीच एक यूजर ने लिखा एक बीबी नहीं संभली चले हैं ज्ञान बांटने। 

रोजगार ढूंढ रहे प्रवसी मजदूरों के लिए सोनू सूद ने शुरु किया ऐप 

अनुराग कश्यप ने दिया करारा जवाब
 इस ट्वीट को देखकर अनुराग कश्यप ने बिना वक्त गवाए इस ट्वीट को रिट्विट करते हुए उस यूजर को रिप्लाई दिया।अनुराग कश्यप ने लिखा-औरतों को सम्भालना नहीं पड़ता, वो खुद को सम्भाल सकती हैं और तुमको और तुम्हारे खानदान को भी। जब नहीं जमा वो चली गयीं,  गुलाम नहीं थीं कि मैं बांध के रखता। बाकी आप का माहौल ठीक है ना ?

हाल ही में कंगना ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के कई बड़े डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर पर निशाना साधाते हुए नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगाया है। कंगना का कहना है कि भाई भतीजेवाद ने सुशांत की जान ली है। 

तापसी ने खोले पुराने चिट्ठे, कहा- जिया खान और सुशांत की मौत पर कंगना के अलग-अलग बयान क्यों?

अनुराग कश्यप पर बरसी कंगना
वहीं इस इंटरव्यू को देखने के बाद अनुराग कश्यव ने इसे बेहद डरावना बताया है। ऐसे में अनुराग के इस कमेंट पर कंगना ने उन्हें करारा जवाब दिया है। कंगना की टीम ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'ये रहे मिनी महेश भट्ट, जो कंगना को अकेली और झूठे लोगों से घिरी हुई बता रहे हैं, ये लोग कंगना का इस्तेमाल कर रहे हैं, एंटी-नेशनल्स, अर्बन नक्सल्स जो आतंकवाद‍ियों को बचाते हैं और अब मूवी माफ‍िया को सुरक्षा दे रहे हैं।'

क्या है पूरा मामला
सोशल मीडिया  पर चल रही ये जंग उस वक्त शुरू हुई जब  कंगना रनौत ने अनुराग को मिनी महेश भट्ट बताया। कंगना के इस कमेंट पर अनुराग कश्यप ने उनपर कई तीखे वार किए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर जंग ऐलान हो गया है।  

comments

.
.
.
.
.