Sunday, Jun 04, 2023
-->
anurag kashyap question on pm modi economic package anupam kher paresh rawal faith rkdsnt

PM मोदी के ऐलान पर अनुराग कश्यप ने उठाए सवाल, अनुपम-परेश रावल ने जताया भरोसा

  • Updated on 5/12/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान कर दिया है। पीएम ने कहा है कि यह जीडीपी के 10 फीसदी के बराबर है। लेकिन इसका खुलासा पीएम ने नहीं किया है कि इसका फायदा किस तरह से किस को होने जा रहा है। इसका ऐलान आने वाले कुछ दिनों में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को करना होगा। इसको लेकर अब बॉलीवुड से भी प्रतिक्रियाएं सुनने को मिल रही हैं। 

पीएम मोदी के ऐलान पर कांग्रेस बोली- 'हेडलाइन' तो दे दी पर 'मदद की हेल्पलाइन' का है इंतजार

बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने जहां पीएम मोदी के ऐलान पर सवाल उठाए हैं, वहीं अभिनेता अनुपम खेर और परेश रावल ने पीएम मोदी में अपना भरोसा जताया है। बता दें कि अनुराग कश्यप मोदी सरकार की नीतियों पर समय-समय पर सवाल उठाते रहे हैं, वहीं अनुपम खेर भाजपा, खास कर पीएम मोदी के लिए खुलकर बैटिंग करते रहते हैं। खेर की पत्नी किरण खेर भाजपा सांसद भी हैं। वहीं परेश रावल पहले भाजपा के सांसद रह चुके हैं।

गुजरात हाई कोर्ट ने भाजपा मंत्री की चुनावी जीत का बताया अवैध, कांग्रेस बोली- सत्यमेव जयते

अनुराग बोले- 15 लाख रुपए अकाउंट में नहीं पहुँचे... 
अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'जो 15 लाख रुपए अकाउंट में नहीं पहुँचे उन्ही को जोड़ जोड़ के यह पैकिज बनाया है। आज ही के दिन के लिए तो जोड़ रहे थे,पिछले छह सालों से।अब यह पैकिज भी आगे जोड़ा जाएगा और जोड़ते जोड़ते हम पाँच ट्रिल्यन देखना कितनी जल्दी पहुँचेंगे। इसको कहते हैं दूरदर्शी ।अंग्रेजों के लिए Visionary ।'

संबित पात्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पुलिस ने पूछताछ के लिए जारी किया नोटिस

अपने दूसरे ट्वीट में वह लिखते हैं, 'लेकिन एक बात बड़ी सही कह गए प्रभु - आत्मनिर्भर बन जाओ नहीं तो किसी का कुछ नहीं होने वाला। प्रभु भरोसे तो बिलकुल नहीं।' 

पीएम मोदी के आर्थिक पैकेज ऐलान के बाद विपक्ष की निगाहें होंगी निर्मला सीतारमण पर

उधर, अनुपम खेर अपने ट्वीट में लिखते हैं, 'जब भारत के प्रधानमंत्री @narendramodi बोलते हैं तो न केवल देश बल्कि पूरा विश्व सुनता है और प्रेरणा लेता है।130 करोड़ भारतीय आत्मनिर्भरता की कुंजी लेकर चलेंगे तो क़ामयाबी यक़ीनन हमारे क़दम चूमेगी।वैसे 20,00,000 करोड़ ऐसे दिखते है- 20000000000000! गणित ठीक है ना? शायद!Flushed face#जयहो Nerd faceFlag of India'

कोरोना संकट : पीएम नरेंद्र मोदी के राष्ट्र संबोधन की ये हैं 4 बड़ी घोषणाएं

अभिनेता परेश रावल अपने ट्वीट में लिखते हैं, 'हमेशा से नरेंद्र मोदी में भरोसा रहा है। वह रास्ता निकाल लेंगे या एक कर देंगे।'

comments

.
.
.
.
.