Monday, Jun 05, 2023
-->
anurag kashyap support of riya chakraborty in sushant case says all thirsty for blood rkdsnt

सुशांत मामले में घिरीं रिया चक्रवर्ती के समर्थन में उतरे अनुराग कश्यप, बोले- सब खून के प्यासे

  • Updated on 9/9/2020

 

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। ड्रग्स मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब इसको लेकर पक्ष विपक्ष में बॉलीवुड में प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कुछ नारकोस्टिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जांच की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ सवाल भी उठा रहे है। वहीं मीडिया के रोल पर भी बॉलीवुड हस्तियां सवाल उठा रही हैं।

कंगना के खार वाले फ्लैट को तोड़ने की तैयारी में BMC, सिविल कोर्ट में दी अर्जी

 

इसी कड़ी में बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने रिया का समर्थन किया है। कश्यप अपने ट्वीट कर लिखा, 'रिया के खून का हर कोई प्यासा है। ऐसे सवाल उठा रहे हैं, जैसे कि आप कैसे जानते हैं कि उसने ऐसा उसके साथ नहीं किया होगा? आपको कैसे मालूम कि वह किस चीज से गुजर रहे थे? वह यह भूल रहे हैं कि पूरी इंडस्ट्री असल में पिछले 9-10 सालों से सुशांत के साथ ही काम कर रही थी। इसलिए हम उसे बेहतर जानते हैं।' 

सुशांत राजपूत मामला : रिया चक्रवर्ती ने फिर जमानत के लिए दायर की याचिका

कंगना के बंगले में अवैध निर्माण ध्वस्त करने पर BJP ने साधा शिवसेना पर निशाना

अनुराग आगे लिखते हैं, 'यही कारण है कि पूरी इंडस्ट्री उसके प्रति सम्मान के लिए अब तक शांत है। और अब यह है कि सुशांत से जुड़ी सारी बातों ने मिलकर एकजुटता के साथ सबको रिया चक्रवर्ती के साथ खड़ा कर दिया है, क्योंकि अब यह बात बहुत आगे निकल चुकी है। Republic से हमारी राय नहीं बनती है।' 

कोरोना कहर : EPFO ने किया ब्याज का आंशिक भुगतान करने का फैसला

अनुराग के ट्वीट पर यूजर्स भी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'जिस बालीवुड से #JusticeForSSR के लिए एक भी आवाज नहीं आई। कल रिया चक्रवर्ती के गिरफ्तार होते ही चारों तरफ से #JusticeForRhea का शोर मचने लगा। कहीं ये बालीवुड से ड्रगमाफिया के रिश्ते पर्दाफाश होने का डर तो नहीं है। एक नशेबाज व हत्यारोपी को बचाने के लिए सारा बालीवुड लामबंद हो जाता है। जिस बालीवुड से #JusticeForSSR के लिए एक भी आवाज नहीं आयी।

 

 

सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़ी 5 बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.