Monday, May 29, 2023
-->
anurag thakur said - akhilesh yadav will again say that evm unfaithful rkdsnt

अनुराग ठाकुर का सपा पर तंज, बोले- अखिलेश फिर कहेंगे कि EVM बेवफा है

  • Updated on 1/23/2022

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सपा पर हमला करते हुए रविवार को दावा किया कि जनता समाजवादी पार्टी से पूरी तरह खफा है। उन्होंने कहा कि आगामी 10 मार्च को सपा प्रमुख अखिलेश यादव कहेंगे कि अबकी बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) बेवफा है। ठाकुर ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'ये नई सपा नहीं, ये वही सपा है, जिससे जनता पूरी तरह खफा है। अब 10 मार्च को सपा प्रमुख अखिलेश जी कहेंगे कि अबकी फिर ईवीएम बेवफा है।'

अखिलेश बोले- 26 जनवरी को संकल्प उठाएंगे, अमर जवान ज्योति फिर से जलाएंगे!

 

गौरतलब है कि अखिलेश यादव अक्सर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते रहे हैं। ठाकुर ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली के सपा के वादे को लेकर तंज करते हुए कहा, 'सपा सरकार में बिजली के तार कपड़े सुखाने के काम आते थे। जिनके कार्यकाल में एक माह में 300 घंटे भी बिजली मिलना मुश्किल था, वो 300 यूनिट फ्री बिजली देने की बात कहते हैं, तो संदेह होता है। जिन्होंने प्रदेश को गुंडाराज, भ्रष्टाचार और दंगाराज दिया, उन पर जनता कैसे भरोसा कर सकती है।' 

यूपी चुनाव : BJP की सहयोगी अपना दल (एस) ने हैदर अली को बनाया रामपुर के स्वार से प्रत्याशी

उन्होंने कहा कि सपा गठबंधन की पहली सूची देखें तो जिनको उसने टिकट दिया है, वे सपा के उम्मीदवार नहीं, जनता की उम्मीदों पर वार करने वाले लोग हैं। इनमें कोई जेल में है तो कोई बेल पर है।

वेदांता ग्रुप के अनिल अग्रवाल ने सरकारी कंपनियों के अधिग्रहण के लिए बनाई खास रणनीति

ठाकुर ने कहा कि सपा के आईटी सेल का पूरा मतलब‘इनकम फ्रॉम टेरर’है, जिसमें अतीक, यूनुस खान और नाहिद हसन जैसे गुंडे और दंगाई हैं, जिनकी वजह से उद्योगपतियों, व्यापारियों और आम लोगों को पलायन करना पड़ जाता था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में माफिया, गुंडे, दंगाइयों पर न सिर्फ बुलडोजर चलाया बल्कि प्रदेश वासियों को सुरक्षा का चक्र भी दिया।      

राहुल गांधी बोले- देश में 4 करोड़ लोगों को गरीबी में धकेला गया

comments

.
.
.
.
.