Saturday, Dec 02, 2023
-->
apple-app-store-earns-300-million-dollar-on-new-year

नए साल पर एप्पल एप स्टोर ने 30 करोड़ डॉलर कमाए

  • Updated on 1/6/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एप्पल प्रयोगकत्र्ताओं ने एप्पल एप स्टोर से एक जनवरी को एप और गेम डाऊनलोड या खरीदने में करीब 30 करोड़ डॉलर खर्च किए। वर्ष 2008 में एप्पल एप स्टोर के लांच के बाद एक दिन में अब तक खर्च की गई यह सबसे बड़ी राशि है। 

जल्द बदल सकती है SBI के बैेंक खातों में न्यूनतम राशि की सीमा

कुपरटिनो स्थित आईफोन निर्माता ने बताया कि क्रिसमस की संध्या से एक जनवरी तक ग्राहकों ने एप्स डॉऊनलोड या खरीदने में करीब 89 करोड़ डॉलर खर्च किए। एप्पल के वैश्विक मार्कीटिंग के उपाध्यक्ष फिल सिहिलर ने बताया, ‘‘हम नए एप स्टोर पर प्रतिक्रिया देखकर और ग्राहकों को नए एप्स तथा गेम्स का इस्तेमाल व मजा लेते देख काफी रोमांचित हैं।’’

उन्होंने कहा कि केवल 2017 में ही आई.ओ.एस. डिवैल्पर्स ने 2650 करोड़ डॉलर कमाए जो वर्ष 2016 की कमाई से 30 प्रतिशत ज्यादा है। एप्पल ने कहा कि ग्राहक अब एप स्टोर के सभी कैटागरी में लगभग 2000 आरकिट आधारित गेम का मजा उठा रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.