Saturday, Sep 30, 2023
-->
apple ceo cook meets ambani, tatas, has vadapav with madhuri dixit

अंबानी, टाटा से मिले एप्पल के CEO कुक, माधुरी दीक्षित के साथ खाया वड़ापाव

  • Updated on 4/17/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारत में एप्पल के पहले खुदरा स्टोर के उद्घाटन से पहले कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टिम कुक सोमवार को मुंबई पहुंचे। अपनी यात्रा के पहले दिन कुक जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटिला गए।

ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन सहित दूसरे शीर्ष उद्योगपतियों से भी की। कुक नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी भेंट कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी के अधिकारियों ने उनके भारत दौरे के कार्यक्रम के बारे में पूछे गए सवालों को टाल दिया।

उन्होंने अंबानी परिवार के पसंदीदा भोजनालय में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ वड़ापाव भी खाया। दीक्षित ने ट्वीटर पर लिखा, ''मुंबई में वड़ापाव से बेहतर स्वागत नहीं हो सकता।'' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कुक ने लिखा, ''धन्यवाद माधुरी दीक्षित, मुझे पहली बार वड़ापाव खिलाने के लिए। ये स्वादिष्ट था।''

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.