Thursday, Mar 30, 2023
-->
apple may launch iphone se next year knows price and features

सबसे कम कीमत के साथ अगले साल की पहली तिमाही में आ सकता है iPhone SE 2, जानें फीचर्स

  • Updated on 10/14/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत (India) में Apple ने अपने आईफोन (iPhone) सीरीज के तीन नए मॉडल iPhone 11, iPhone 11 pro और iPhone 11 Max को हाल ही में लॉन्च किए हैं। वहीं अब खबर है कि एप्पल कंपनी अगले साल की पहली तिमाही में ही अपना अर्फोडेबल डिवाइस iPhone SE 2 लॉन्च कर सकती है। पॉपुलर एप्पल अनालिस्ट Ming-Chi Kuo के मुताबिक यह iPhone SE का अपग्रेड वर्जन होगा। बता दें कि iPhone SE कंपनी का सबसे कम कीमत वाला स्मार्टफोन है।

लॉन्चिंग के बाद iPhone 11 में निकली ये खाइमियां, यूजर्स की अपेक्षाओं पर नहीं खरा उतरा Apple

एप्पल ने पहली बार साल 2016 में अपना सबसे सस्ता आईफोन iPhone SE लॉन्च किया था जो कि यूजर्स ने काफी पंसद किया था। वहीं अब कंपनी हाल ही में  प्रीमियम रेंज में लॉन्च किए गए iPhone 11 के बाद यूजर्स के लिए कम कीमत वाला iPhone SE 2 मार्केट में उतारने वाली है।

चीन को लगा बड़ा झटका, भारत में होगा iPhones का मास प्रोडक्शन

Ming Chi Kuo की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone SE 2 का डिजाइन iPhone 8 से मिलता जुलता होगा और इसमें Face ID नहीं होगा। Kuo के अनुसार, साल 2020 की शुरुआत में लॉन्च होने वाला iPhone SE 2 में नॉच नहीं होगा। वहीं इसकी स्क्रीन 4.7 इंच की होगी और इसमें ओलेड नहीं, बल्कि एलसीडी पैनल का यूज किया जाएगा। 

भारत में नहीं मिलेंगे अब एप्पल के ये iPhone मॉडल, बंद हुई बिक्री!

वहीं, iPhone SE 2 की कीमत यूजर्स की जेब पर ज्यादा प्रभाव डालेगा। iPhone SE 2 की कीमत $399 यानि लगभग 29,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। कुओ के अनुसार, iPhone उसी A13 प्रोसेसर पर चलेगा जो नवीनतम iPhone 11 को चलाता है। इस फोन में 3 जीबी रैम की सुविधा उपलब्ध होगी। ये 64 जीबी स्टोरेज से शुरू होगा और दूसरे वेरिएंट में 128GB स्टोरेज दी जाएगी। साथ ही इसे  तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है जिसमें स्पेस ग्रे, सिल्वर और रेड कलर शामिल हैं। यूजर्स को iPhone SE 2 में 3D टच नहीं मिलेगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.