Tuesday, Oct 03, 2023
-->
apple-news-iphones-are-fastest-in-the-world-and-ram-also-revealed

दुनिया के सबसे फास्ट फोन साबित हुए नए iPhones, रैम का भी हुआ खुलासा

  • Updated on 9/13/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एप्पल ने अपने खास अंदाज में 12 सितंबर को तीन नए आईफोन लॉन्च कर दिए। खास अंदाज इसलिए, क्योंकि अगर आप गौर करेेंगे तो पाएंगे, कि एप्पल कभी अपने इंवेंट में आईफोन की रैम का जिक्र कभी नहीं करता है। ना ही, ये पता चल पाता है कि एप्पल का आईफोन वास्तव में कितना फास्ट है।

Navodayatimes

इसलिए नए आईफोन आते ही टेक दुनिया में आईफोन की रैम और चिप की परफॉरमेंस जानने के लिए उत्सुकता मच जाती है। 12 सितंबर को एप्पल ने iPhone XS, XS Max और XR लॉन्च किए थे। अगर आपको भी इनमें लगी नई A12 बॉयोनिक चिप का कमाल जानने की उत्सुकता है, तो हम आपके लिए जानकारी ले आएं हैं।

परंपरा और आधुनिकता के अद्धुत संगम का गवाह बनेगा कुंभ 2019

Navodayatimes

किसी भी चिप की परफॉरमेंस नापने के लिए कई तरह के बेंचमार्क या टेस्टों का प्रयोग किया जाता है। ये बेंचमार्क अलग-अलग नाम से जाने जाते हैं। ऐसे ही एक मुख्य बेंचमार्क, गीकबेंच है, जिसको एप्पल के नए फोन की परफॉरमेंस नापने के लिए इस्तेमाल किया गया है।

Navodayatimes

टेस्ट से पता चला कि फोन की मल्टी कोर परफॉरमेंस तो पहले ही जैसी है, लेकिन सिंगल कोर परफॉरमेंस में सुधार आया है। उल्लेखनीय है कोर किसी भी मोबाइल के चिप में लगी होती है, शुरूआत में केवल एक ही कोर वाले फोन आते थे, लेकिन आजकल कई कोर वाले चिप बाजार में होते हैं।

नतीजों से यह भी साफ हो गया है कि Apple के तीनों फोन दुनिया के सबसे फास्ट फोन हैं, वर्तमान में मौजूद किसी भी एंड्राइड फोन में इनका सामना करने की कुव्वत नहीं है।

#AppleEvent: डुअल सिम सपोर्ट सहित कंपनी ने लॉन्च किए तीन नए iPhone, जानें और फीचर्स

अब करते है रैम की बात। एप्पल के दोनों मॉडल, iPhone XS और iPhone XS Max में 4GB की रैम दी गई है, जो पिछले साल के iPhone X की तुलना में 1 जीबी ज्यादा है। वहीं, तीनों फोनों में सबसे सस्ते iPhone XR की बात करें, तो इसमें 3GB रैम दी गई है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.