Monday, May 29, 2023
-->
apple-shift-mass-production-of-iphones-from-china-to-india

चीन को लगा बड़ा झटका, भारत में होगा iPhones का मास प्रोडक्शन

  • Updated on 4/22/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विश्व में अपने फीचर और लुक के लिए सबकी पहली पंसद बन चुकी मोबाइल कंपनी  ऐप्पल ने  एक ऐसा ऐलान किया जिससे कई देश हैरानी में आ गए हैं। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक ताईवानी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉम के ग्रुप चेयरमैन टैरी गोऊ ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें भारत आमंत्रित किया है। जिसके बाद कंपनी ने फैसला लिया है कि वो जल्द ही अपने कंपनी के मोबाइल का  मास प्रोडक्शन भारत मे शिफ्ट करेगी। 

एक Google Pixel 3 के रिफंड में कंपनी ने भेजे 10 नए Smartphones

Image result for i phones

आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से ऐप्पल कंपनी अपने सभी फोन का उत्पादन  बेंगलुरू में कर रही है लेकिन जब पीएम मोदी ने उन्हें भारत में अपना प्रोडक्शन शुरु करने को कहा तो कंपनी ने फैसला लिया है कि वो भारत में iPhone X और iPhone 7 का निर्माण परीक्षण के तौर पर करेगी।  

गूगल प्ले स्टोर और एप्पल से गायब हुआ TikTok, जानिए वजह

ताईवान में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'भविष्य में, हम भारत के स्मार्टफोन उद्योग में बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. हमने अपनी उत्पादन श्रृंखला वहां स्थानांतरित की हैं।'

चीन से बाहर फैलेगा बिजनेस
 ऐप्पल कंपनी के इस कदम के बाद से वो चीन से बाहर निकल कर अपना मार्केट और देशों में फैला सकती है। जिससे कंपनी के नाम और काम दोनों में ही असर दिखेगा। वहीं भारत में मास प्रोडक्शन होने से  20% आयात शुल्क बच जाएगा। जिससे कंपनी को काफी मुनाफा होगा। वहीं आपको बता दें कि पिछले साल भरत में करीबन 14 करोड़ स्मार्टफोन खरीदे गए हैं जिसमें से 17 लाख ऐप्पल के फोन थे।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.