Thursday, Mar 23, 2023
-->
application process started in ews-dg category, first draw on 19th april

ईडब्ल्यूएस-डीजी कैटेगरी में आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, पहला ड्रॉ 19 अप्रैल को

  • Updated on 3/29/2022

नई दिल्ली/ पुष्पेंद्र मिश्र। दिल्ली के 1700 से अधिक निजी स्कूलों में 25 फीसद आरक्षित ईडब्ल्यूएस डीजी सीटों के लिए मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत हो गई है। यह आवेदन प्रक्रिया शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट 12 अप्रैल तक जारी रहेगी। 19 अप्रैल को शिक्षा निदेशालय नर्सरी, केजी व पहली कक्षा के लिए मिले आवेदनों का पहला कम्प्यूटराइज्ड ड्रॉ आयोजित करेगा। इसमें अभिभावकों को स्कूल एलॉट किए जाएंगे।

महिला सशक्तिकरण की मिसाल थीं गौहर जान : मालिनी अवस्थी

दोपहर तक लिंक न खुलने से अभिभावक रहे परेशान 
जिसके बाद अभिभावक स्कूल जाकर एडमिशन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। मंगलवार को हालांकि अभिभावक दोपहर तक परेशान रहे क्योंकि शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर आवेदन लिंक नहीं खुला। नर्सरी दाखिला एक्सपर्ट सुमित वोहरा ने कहा कि दोपहर बाद तक सैकड़ों अभिभावकों ने निदेशालय की वेबसाइट पर आवेदन शुरू न होने की शिकायत की। हालांकि 3.30 बजे के आसपास ईडब्ल्यूएस डीजी दाखिले के आवेदन के लिए लिंक खुला और आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई।

NSD: जून में आयोजित होगा भारत रंग महोत्सव, इस वर्ष विदेशी नाटकों को जगह नहीं

एक लाख से कम वार्षिक आय वाले कर सकते हैं आवेदन 
पहले यह आवेदन 22 मार्च से होने थे लेकिन निदेशालय ने इसे 29 मार्च से करने की घोषणा की थी। बता दें अकादमिक सत्र 2022-23 में निदेशालय के पास 44 हजार से अधिक सीटें हैं जिनपर वह आवेदन मांग रहा है। ईडब्ल्यूएस डीजी व सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी की बीते वर्ष खाली रहीं सीटें भी इस वर्ष भरी जाएंगी। एक लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले आवेदक निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

NSD: शकुंतला दुश्यंत की कहानी देख दर्शक हुए भाव भिवोर

एमसीडी द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए अलग से जारी होगा सर्कुलर
डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन पब्लिक स्कूल शाखा योगेश पाल सिंह ने कहा कि दिल्ली में पूर्वी नगर निगम, उत्तरी नगर निगम, दक्षिणी नगर निगम द्वारा मान्यता प्राप्त 5वीं कक्षा तक के निजी स्कू लों में ईडब्ल्यूएस डीजी कैटेगरी के दाखिले के लिए सभी एमसीडी द्वारा अलग से सर्कुलर जारी कर दाखिले की घोषणा की जाएगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.