Friday, Jun 09, 2023
-->
application-started-for-admission-in-class-11-of-navodaya-vidyalaya

नवोदय विद्यालय की 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन शुरू

  • Updated on 7/30/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने 11वीं कक्षा में खाली बची सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन खिडक़ी खोल दी है। 11वीं में आवेदन के इच्छुक छात्र विज्ञान, कॉमर्स, वोकेशनल व मानविकी शाखाओं में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

दिल्ली के सभी स्कूलों का होगा सेफ्टी ऑडिट

18 अगस्त है आवेदन की अंतिम तिथि
इसके लिए छात्र का अकादमिक सत्र 2021-22 में मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है। छात्र नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर 11वीं कक्षा के लिए 18 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। नवोदय विद्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि नवोदय विद्यालयों की 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए जिला वाइज एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

दिल्ली स्टेट स्कूल गेम्स का अक्तूबर के पहले हफ्ते में होगा आयोजन 

स्पोर्ट्स एनसीसी के छात्रों को मिलेगा अतिरिक्त वेटेज 
एनसीसी, स्काउंट्स एंड गाइड्स व खेल कोटे के विद्यार्थियों को अतिरिक्त वेटेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 11वीं कक्षा में दाखिले के इ'छुक छात्र का जन्म 1 जून 2005 से लेकर 31 मई 2007 के बीच हुआ होना जरूरी है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.