Friday, Sep 29, 2023
-->
applications for non plan admission will be from april 11

नॉन प्लान एडमिशन के लिए 11 अप्रैल से होंगे आवेदन

  • Updated on 4/6/2022

नई दिल्ली/पुष्पेंद्र मिश्र। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने छठी से लेकर 9वीं कक्षा तक दाखिले के लिए नॉन प्लान एडमिशन की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। ऐसे अभिभावक जो दिल्ली सरकार के स्कूलों, सरकार द्वारा वित्त पोषित स्कूलों में अपने बच्चे के दाखिले के इच्छुक हैं। वह 11 अप्रैल से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। जिसके लिए उन्हें शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर जाकर गवर्नमेंट स्कूल एडमिशन लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा।

सेकुलरिज्म के नाम पर युवाओं को योग से दूर रखा गया : श्री श्री रविशंकर

तीन चरणों में 3 अगस्त तक जारी रहेगी आवेदन प्रकिया
पहले चरण में 2 मई तक छात्र आवेदन कर सकते हैं। दूसरे चरण में अभिभावक 1 जून से आवेदन करेंगे। दूसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया 20 जून तक जारी रहेगी। तीसरे चरण में 16 जुलाई से आवेदन शुरू होंगे जोकि 3 अगस्त तक जारी रहेंगे। पहले चरण में दाखिले के योग्य छात्रों की सूची 20 मई, दूसरे चरण में 4 जुलाई, तीसरे चरण में 22 अगस्त को जारी होगी। इसके बाद अभिभावक चरण वाइज दाखिले की तारीखों में स्कूल पहुंचकर दाखिला कराएंगे। पहले चरण में छात्र 21 से 31 मई के बीच स्कूल जाकर दस्तावेज की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

Jantar Mantar: फौज में जाने की आस वालों का कसरत तोड़ प्रदर्शन

21 मई से 31 अगस्त तक तीन चरणों में जारी रहेगी दाखिला प्रक्रिया
दूसरे चरण में 5 से 15 जुलाई वहीं तीसरे चरण में 23 से 31 अगस्त तक छात्रों को दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। निदेशालय ने कहा कि छठी कक्षा के लिए दाखिला उम्र सीमा 10 से 12 वर्ष, 7वीं कक्षा के लिए छात्र की दाखिला उम्र सीमा 11 से 13 वर्ष, 8वीं कक्षा के लिए 12 से 14 वर्ष और 9वीं कक्षा के लिए 13 से 15 वर्ष आयु सीमा रखी है। दिव्यांग छात्रों के लिए लोअर उम्र सीमा में 6 महीने और अपर एज में 4 वर्ष की छूट दी जाएगी। निदेशालय ने दाखिले के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 1800116888 और 10580 जारी किया है। दाखिले से जुड़ी समस्याओं के लिए इन नंबरों पर सुबह 7.30 से लेकर शाम 6.30 बजे तक फोन किया जा सकता है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.