Friday, Jun 02, 2023
-->
applications will be made till april 14 in the best scheme for admission in 9th-11th

9वीं-11वीं में दाखिले के लिए श्रेष्ठ योजना में 14 अप्रैल तक होंगे आवेदन

  • Updated on 3/19/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए लक्षित क्षेत्रों में उच्च विद्यालयों में आवासीय शिक्षा (श्रेष्ठ) के तहत 9वीं-11वीं कक्षा में दाखिले के लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। श्रेष्ठ योजना के तहत अकादमिक सत्र 2022-23 में एससी कैटेगरी के छात्रों को चुना जाएगा।

ईडब्ल्यूएस नर्सरी दाखिला : 22 की बजाय अब 29 मार्च से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

श्रेष्ठ योजना के तहत 3000 सीटों पर होने हैं दाखिले 
जिनके शिक्षा से जुड़े तकरीबन सभी खर्चे केंद्र सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे। श्रेष्ठ योजना की प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र श्रेष्ठ डॉट एनटीए डॉट एनआईसी डॉट इन पर जाकर 14 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत 9वीं-11वीं कक्षा के छात्रों की 3000 सीट हैं जो पूरी तरह सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में हैं।

यूजीसी ने चार वर्षीय अंतर-स्नातक कार्यक्रम का मसौदा दिशा निर्देश किया तैयार

7 मई को आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा 
श्रेष्ठ योजना के तहत 7 मई को प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। यह परीक्षा देश के सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए कक्षा 8 व कक्षा 10 में पढऩे वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले अभिभावक की सालाना आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.