Sunday, May 28, 2023
-->
applying mask for a long time is suffocating due to coronavirus sohsnt

Coronavirus: मास्क के दौरान घुटन से बचाने के लिए भारतीय वैज्ञानिकों ने ढूंढ निकाला ये नायाब तरीका

  • Updated on 4/25/2020

नई दिल्ली/सुनील पाण्डेय। कोरोना के बढ़ते फैलाव से बचने के लिए मास्क सबसे बड़ा और जरूरी हथियार बन गया है। लेकिन कई मास्क ऐसे भी बाजार में आ गए हैं, जिसको ज्यादा देर तक लगाए रखने से लोगों को घुटन महसूस हो रही है। इसी समस्या को देखते हुए भारतीय वैज्ञानिकों ने एक ऐसा हर्बल डीकन्जेस्टैंट स्प्रे बनाया है, जिसके छिड़काव से आप पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएंगे।

Coronavirus: भारत में कोरोना से जुड़ी 5 अच्छी और 5 बुरी खबर, जो आगे करेंगी भविष्य तय

इन्हैलर की तरह काम करता है  स्प्रे
यह हर्बल डीकन्जेस्टैंट स्प्रे किसी इन्हैलर की तरह काम करता है, जिसे नेशनल बोटैनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एनबीआरआई) के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है। स्प्रे करने के बाद मास्क का उपयोग करने पर नासिका और श्वसन तंत्र खुल जाता है और फिर सांस लेने में परेशानी नहीं होती।

कोरोना पर आज दिनभर के 10 बड़े अपडेट्स, जानिए यहां 

भारतीय वैज्ञानिकों ने बचाव के लिए बनाया हर्बल डीकन्जेस्टैंट स्प्रे
लखनऊ स्थित एनबीआरआई काउंसिल ऑफ साइंटिफिक ऐंड इंडस्ट्रियल रिसर्च की एक प्रयोगशाला है, जिसे मुख्य रूप से वनस्पतियों पर किए जाने वाले उसके अनुसंधान कार्यों के लिए जाना जाता है। एनबीआरआई के इस हर्बल स्प्रे के शुरुआती नतीजे बेहद शानदार मिले हैं। देर तक मास्क पहनने वाले लोगों को इससे काफी राहत मिल रही है।

हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स को कोरोना नाम के एक बच्चे ने लिखा पत्र, कहा मेरा नाम कोरोना है और...

एनबीआरआई के मुख्य वैज्ञानिक डॉ शरद श्रीवास्तव के मुताबिक इस हर्बल डीकन्जेस्टैंट स्प्रे को औषधीय और सगंध पौधों से तैयार किया गया है और इसका उपयोग पूरी तरह से सुरक्षित है। जिन पादप तत्वों का उपयोग इस स्प्रे में किया गया है, उनके नाम का खुलासा बौद्धिक संपदा संबंधी कारणों से अभी नहीं किया जा सकता। इसे सिर्फ एक बार मास्क पर स्प्रे करना होता है। स्प्रे करने के बाद मास्क का उपयोग करने पर नासिका और श्वसन तंत्र खुल जाता है और फिर सांस लेने में परेशानी नहीं होती।

lockdown के बाद क्या रहेगा राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों का प्लान? कैसे जीतेंगे कोरोना से जंग!

घुटन से बचने को मास्क पर करें हर्बल स्प्रे का छिड़काव
भारत सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इस स्प्रे को आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के आधार पर तैयार किया गया है। संस्थान की योजना इस इन्हैलर की तकनीक को व्यावसायिक उत्पादन के लिए हस्तांतरित करने की है, ताकि बड़े पैमाने पर इसका उत्पादन किया जा सके और इसे जरूरतमंदों तक पहुँचाया जा सके।

देश में फैले कोरोना संकट के बीच रमजान त्यौहार को ऐसे मना सकते हैं आप...
   
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क के उपयोग पर जोर दिया जा रहा है। पुलिस, डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मियों और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को लंबे समय मास्क लगाना पड़ रहा है, जिससे उन्हें कई बार सांस लेने में घुटन महसूस होती है। भारतीय वैज्ञानिकों ने एक हर्बल डीकन्जेस्टैंट स्प्रे विकसित किया है, जो इस समस्या से निजात दिलाने में मददगार हो सकता है।

comments

.
.
.
.
.