Thursday, Sep 28, 2023
-->
aradhana and satyakam to be shown at the indian international film festival

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएंगी 'आराधना' और 'सत्यकाम'

  • Updated on 11/13/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के ‘गोल्डन लाइनिंग इंडियन फिल्म्स’ सेक्शन में हृषिकेश मुखर्जी की ‘सत्यकाम’ और शक्ति सामंत की ‘आराधना’ प्रर्दिशत की जाएंगी। धर्मेंद्र (Dharmendra), संजीव कुमार और र्शिमला टैगोर अभिनीत ‘सत्यकाम’ को हिंदी सिनेमा (Bollywood) की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। ‘आराधना’ साठ के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी जिसमें राजेश खन्ना और शर्मीला टैगोर ने अभिनय किया था।  

चुलबुल पांडे के दिल के करीबी, पेश है दबंग का अगला गाना 'हबीबी के नैन'

20 से 28 नवंबर तक आयोजित होगा

इस सेक्शन में ओड़िया, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी, असमी और मलयालम भाषाओं की फिल्में दिखाई जाएँगी। इस सेक्शन में दिखाई जाने वाली अन्य फिल्मों में सत्यजीत रे, सिद्धार्थ, एन लक्ष्मीनारायण और के एस सेतुमाधवन की फिल्में शामिल हैं। आईएफएफआई का 50वां संस्करण गोवा में 20 से 28 नवंबर तक आयोजित होगा।

IFFI में रजनीकांत को मिलेगा विशेष स्वर्ण जयंती पुरस्कार

रजनीकांत को किया जाएगा सम्मानित

इससे पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने घोषणा की कि 50वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आईएफएफआई में अभिनेता रजनीकांत (Rajinikanth) को विशेष स्वर्ण जयंती पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह फिल्म महोत्सव गोवा (Goa) में 20 से 28 नवंबर के बीच आयोजित होगा जिसमें देश विदेश की लगभग 250 फिल्मों प्रर्दिशत की जाएंगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.