Tuesday, May 30, 2023
-->
arjun rampal questioned by ncb foreign friend of actor arrested rkdsnt

अर्जुन रामपाल से NCP कर रही पूछताछ, अभिनेता का विदेशी दोस्त गिरफ्तार

  • Updated on 11/13/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल से मादक पदार्थ के एक मामले में मादक द्रव्य नियंत्रक ब्यूरो (एनसीबी) पूछताछ कर रही है और इसी बीच उनके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इससे पहले रामपाल को केंद्रीय एजेंसी ने बुधवार को तलब किया था।

 बिहार समेत उपचुनावों के परिणाम कांग्रेस के लिए सबक

दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट में स्थित एनसीबी के जोनल कार्यालय में आज रामपाल पूर्वाह्न 11 बजे पहुंचे। अधिकारी ने कहा कि 47 वर्षीय अभिनेता से ङ्क्षहदी फिल्म उद्योग में कथित तौर पर मादक पदार्थों के सेवन से संबंधित मामले में पूछताछ की जा रही है। 

उन्होंने कहा कि इस बीच रामपाल के विदेशी दोस्त पॉल गीयर्ड को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी ने कहा कि गीयर्ड को एनसीबी के दल ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। एनसीबी ने रामपाल की पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रायडिस से लगातार दो दिन पूछताछ की थी। 

वाम दलों ने बिहार में मतगणना के आखिरी चरणों में अनियिमतता का अरोप लगाया 

एजेंसी ने अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास पर सोमवार को तलाशी लेने के बाद रामपाल और डेमेट्रायडिस को तलब किया था। एजेंसी ने लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त करने के साथ ही रामपाल के वाहन चालक से भी पूछताछ की थी।  

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

 



 

comments

.
.
.
.
.