Monday, Jun 05, 2023
-->
arshad-warsi-reaction-on-hirani-metoo-scandal

#METOO की सराहना करता हूं लेकिन, बिना सबूत हिरानी की निंदा गलत: अरशद

  • Updated on 1/15/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेता अरशद वारसी ने मंगलवार को कहा कि एक बेटी के पिता के तौर पर वह ‘मी टू’ अभियान की सराहना करते हैं लेकिन उनका मानना है कि सबूतों के बिना फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी की निंदा करना गलत होगा। दरअसल, हिरानी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है।

उनकी एक महिला ‘सहायक’ ने एक लेख लिखकर आरोप लगाया है कि हिरानी ने मार्च से सितंबर 2018 के बीच एक से अधिक बार उनका यौन उत्पीड़न किया। हिरानी के साथ ‘मुन्ना भाई’ सीरीज की फिल्मों में काम करने वाले वारसी ने उन्हें ‘नम्र और अच्छा’ व्यक्ति बताते हुए कहा कि वह आरोपों से हैरान हैं और इन पर भरोसा नहीं हो रहा।

निर्देशन के साथ एक्टिंग की दुनिया में भी डेब्यू कर रही हैं शैली चोपड़ा धर

वारसी ने से कहा, ‘मैं उचित सबूतों या जांच के बिना किसी की निंदा करने को गलत मानता हूं। मैं आरोपों की विश्वसनीयता जानना चाहूंगा। जब तक यह सब साफ नहीं होता, मुझे लगता है कि किसी पर आरोप लगाना सही नहीं है। मुझे लगता है कि जब तक आरेाप साबित नहीं होता, व्यक्ति निर्दोष होता है। दुर्भाग्य से हम निष्कर्ष तक तुरंत पहुंच जाते हैं।’

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.