Saturday, Apr 01, 2023
-->
arun sharma wins roadies mtv tv show

अरुण शर्मा ने दिखाई अपनी रफ्तार, Roadies सीजन-16 का खिताब किया अपने नाम

  • Updated on 8/19/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एमटीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘रोडीज राइजिंग-16’ का विजेता का नाम ऐलान हो चुका है। इस बार ये शो जम्मू के अरुण शर्मा ने  बिधान श्रेष्टा और अंकिता पाठक को पीछे छोड़कर ये खिताब अपने नाम किया है। 

वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट थे अरुण शर्मा 

अरुण शर्मा ने रोडीज के इस सीजन  में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। वाइल्ड कार्ड होने के बाद भी उन्होंने अपनी मेहनत गैंग लीडर यानि की रफ्तार के रफ्तार को पकड़ते हुए  जीत हासिल की।  MTV रोडीज ने बार विनर की जीत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में रणविजय अरुण शर्मा को बाइक की चाबी देते हुए दिख रहे हैं।इसके साथ ही ओयो होम्स की तरफ से अरुण को एक साल का फ्री स्टे दिया गया है। जिसे पाकर वो काफी खुश नजर आए।

ग्रैंड प्री रिलीज इवेंट से पहले, "साहो" की टीम ने प्रभास और श्रद्धा कपूर का नया पोस्टर किया रिलीज

अपनी जीत पर बोले अरुण शर्मा

मीडिया हाउस से बात करते हुए अरुण ने कहा, 'एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होने की वजह से ये बहुत मुश्किल था। ऐसा लगता है जैसे आपको साल के बीच में स्कूल में दाखिला मिला हो, जहां सभी लोग एक दूसरे के दोस्त हैं और आपको कोई पसंद नहीं करता। भले ही वो गैंग लीडर हो या कंटेस्टेंट्स पहले दिन से लेकर आखिरी वोट आउट तक सभी लोग मुझे शो से बाहर देखना चाहते थे। लोगों का टारगेट होने से रोडीज का विनर बनने तक, ये फीलिंग बहुत शानदार रही है।'

पहले हो चुका था रिजेक्ट 

'ये सफर मेरे लिए थोड़ा अलग था। मैं शुरुआती राउंड में रिजेक्ट हो गया था। रणविजय सर ने मुझे बोला था कि तुम ताकतवर हो लेकिन बहुत स्वीट भी हो। और ये ऐसी चीज है जो रोडीज जैसे शो में नहीं चलता, क्योंकि यहां लोगों को चालाक होने की जरूरत है। रिजेक्ट होने के बाद मुझे वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए वापस बुलाया गया।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.