Saturday, Sep 30, 2023
-->
arunjaitley demise adarsh gram yojana village mourning karnali riparunjaitley

#ArunJaitley: जिन गांवों को जेटली ने लिया था गोद वहां पसरा है मातम, बंद रहीं सभी दुकानें

  • Updated on 8/25/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) के निधन (Demise) से जहां एक ओर पूरा देश शोक में डूबा हुआ है, तो वहीं गुजरात (Gujarat) के जिन गांवों को उन्होंने गोद लिया था वहां भी मातम पसरा हुआ है। गुजरात के 4 गांवो को जेटली ने विकास कार्य के लिए गोद लिया था। 

जेटली के निधन की खबर सुनते ही जन्माष्टमी के उत्सव में झूमते हुए वे गांव अचनाक स्तब्ध रह गए। चारों गांवों में अचानक मातम पसर गया। इन गांवों की सभी दुकाने बंद कर दी  गईं। अरुण जेटली का गुजरात से एक बहुत ही खास संबंधन रहा है। गुजरात राज्य से जेटली राज्यसभा सांसद रहे हैं। 

सोनिया गांधी ने अरुण जेटली की पत्नी को लिखा पत्र, व्यक्त की अपनी संवेदनाएं

गांव में खुलवाई नेशनल बैंक की शाखा

अरुण जेटली ने सांसद ग्राम योजना के तहत गुजरात के वडोदरा जिले में स्थित करनाली समूह पंचायत के चार गांवों को गोद लिया था। जेटली के निधन की खबर से इन गांवों में शोक की लहर है। सभी गांव वाले जेटली के इतनी कम आयु में चले जाने से दुखी हैं। अरुण जेटली ने इन गांवों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जेटली का ही प्रयास था कि वहां पहली नेशनल बैंक की शाखा खुल पाई। सड़कों से लेकर शौचालय तक विकास का हर कार्य जेटली ने इन गांवों में करवाया। 

RIPArunJaitley: पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज निगमबोध घाट पर होगी अंतिम विदाई

अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय में रखा जाएगा पार्थिव शरीर

बता दें कि जेटली का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए आज सुबह 10.30 बीजेपी मुख्यालय में रखा जाएगा। आज निगम बोध घाट पर दोपहर 2 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ जेटली का अंतिम संस्कार किया जाएगा। जेटली के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बीजेपी के दफ्तर पर पार्टी का ध्वज झुका दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश की हर राजनीतिक पार्टी के दिग्गजों ने जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.