Thursday, Mar 30, 2023
-->
arvind kejriwal aap appealed to modi bjp govt important talks with farmers rkdsnt

किसानों से अहम वार्ता के बीच केजरीवाल ने मोदी सरकार से की अपील

  • Updated on 1/4/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। किसानों से अहम वार्ता के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र की मोदी सरकार से खास अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने ठंड में किसानों के हौंसले को भी सराहा है। सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट में केजरीवाल लिखा, 'ठंड और बारिश के बीच सड़कों पर डटे हमारे किसानों के हौंसले को सलाम। मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि आज की बैठक में किसानों की सारी मांगें मानते हुए तीनों काले कानून वापस लिए जाएं।'

पीयूष गोयल के बायन पर भी चर्चा
बता दें कि किसानों और मोदी सरकार के बीच अहम वार्ता जारी रही है। आज की वार्ता में नए कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी को कानूनी दर्जा दिलाने पर बात हो रही है। इसके साथ ही रेल मंत्री पीयूष गोयल के उस बयान पर भी स्पष्टीकरण लिया जाएगा, जिसमें वे 40 किसान संगठनों के समर्थन और राकेश टिकैट को धमकाने वाले लहजे में बात करने का मुद्दा भी शामिल है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

राहुल ने मोदी सरकार से पूछा- किसानों के प्रति बेपरवाही और सूट-बूट के साथियों के प्रति सहानुभूति क्यू

लोहड़ी पर नए कानूनों की प्रतियां जलाएंगे किसान
सिंघू बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने साफ कहा कि वे अगर अब सरकार से बात नहीं बनती है, तो 13 जनवरी को नए कानूनों की प्रतियां जलाकर लोहड़ी का त्योहार मनाएंगे। उन्होंने कहा कि वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर 23 जनवरी को आजाद हिंद किसान दिवस के रूप में मनाएंगे। किसान नेता मनजीत सिंह ने कहा, ‘’हम 13 जनवरी को नए कानूनों की प्रतियां जलाकर लोहड़ी का त्योहार मनाएंगे।‘‘ साथ ही राय ने लोगों से अपील की कि वे छह से लेकर 20 जनवरी तक किसानों के समर्थन में देशभर में धरना-प्रदर्शन आयोजित करें। 

कंगना ने मातोंडकर पर शिवसेना में शामिल होने के बाद साधा निशाना

अन्य किसान नेता ओंकार सिंह ने कहा, ‘’सरकार को अपना हठ त्यागना चाहिए। इन हालात में बुजुर्गों समेत किसान धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार को इस बारे में कोई फिक्र नहीं है।‘‘ किसान नेता हरमीत सिंह कादियान ने कहा, 'तापमान गिरने के साथ ही हमने वाटरप्रूफ टेंट के इंतजाम किए हैं। हम गरम पानी और कंबल की उपलब्ध्ता के लिए भी प्रयासरत हैं। करीब एक हजार महिलाओं के ठहरने के लिए टेंट और बिस्तर के इंतजाम किए गए हैं।'

विपक्ष के सवालों के बीच बाबा रामदेव का कोरोना टीका नहीं लगाने का ऐलान

प्रदर्शन कर रहे किसानों में से तीन की मौत 
केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले करीब डेढ़ महीने से प्रदर्शन कर रहे किसानों में से तीन लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बॉर्डरों पर जमे किसानों में से टिकरी बॉर्डर पर एक जबकि कुंडली बॉर्डर पर दो किसानों की कथित रूप से ठंड लगने से मौत हो गई। कुंडली के थाना प्रभारी रविकुमार ने बताया कि कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में हिस्सा लेने आये दो पंजाब निवासियों बलबीर सिंह गोहाना और निर्भय सिंह की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि युधिष्ठर सिंह नामक एक किसान को दिल का दौरान पडऩे के बाद नाजुक हालत में पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया है। 

प्रशांत भूषण, वरुण ग्रोवर, वीर दास ने कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल

पुलिस को आशंका है कि किसानों की मौत सर्दी लगने से हृदयाघात के कारण हुई है। मौत के वास्तविक कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम के बाद हो हो सकेगी। वहीं टिकरी बॉर्डर पर जमे किसानों में से एक जींद निवासी जगबीर (66) की शनिवार की रात मौत हो गई। मौत का कारण ठंड से ह्रदय गति रूकना बताया गया है।

 

 

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.