Tuesday, May 30, 2023
-->
arvind kejriwal aap convened an all party meeting on current situation of corona virus rkdsnt

सर्वदलीय बैठक के बाद बोले केजरीवाल- छठ पूजा पर नहीं होनी चाहिए राजनीति

  • Updated on 11/19/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच वृहस्पतिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में केजरीवाल सरकार मास्क न पहनने वालों पर जुर्माने की राशि को 500 से बढ़ाकर 2 हजार कर दिया है। साथ ही केजरीवाल ने छठ पूजा पर राजनीति करने वालों पर भी निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग धूमधाम से छठ मनाएं, लेकिन सार्वजनिक जगहों पर छठ न मनाएंए। कई राज्य सरकारों ने इस पर प्रतिबंध लगाया है। हम भी चाहते हैं कि कोरोना मत फैले, इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि छठ को घर पर ही मनाएं।

सुदर्शन टीवी मामले से दिल्ली हाई कोर्ट ने खुद को किया अलग

इस बीच कोरोना के बीच छठ पूजा को लेकर सियासत भी देखने को मिल रही है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को दावा किया कि भाजपा राजनीति कर रही है और अरविंद केजरीवाल नीत सरकार पर दिल्ली में छठ पूजा को इजाजत नहीं देने के झूठे आरोप लगा रही है। आप की यह प्रतिक्रिया तब सामने आयी जब दिल्ली भाजपा ने यहां नदी तट, मंदिरों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर छठ पूजा पर रोक हटाने की अपनी मांग तेज कर दी है। भाजपा के पूर्वांचल मोर्चा ने केजरीवाल के आवास के पास प्रदर्शन भी किया। 

शशिकला ने भरा 10 करोड़ रुपये का जुर्माना, जल्द रिहाई की उम्मीद

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि इस वर्ष कोविड-19 महामारी के मद्देनजर छठ पूजा सार्वजनिक स्थानों, नदी तट और मंदिरों में नहीं की जाए। आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा को छठ पूजा मनाने के लिए गृह मंत्री अमित शाह से अनुमति लेनी चाहिए और आम आदमी पार्टी उत्सव सुनिश्चित करेगी। 

मेवालाल चौधरी को मंत्री बनाए जाने पर तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना

पाठक ने कहा, ‘‘भाजपा ने एक तरफ सार्वजनिक रूप से उत्सव रोकने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं, वहीं दूसरी तरफ भाजपा दिल्ली सरकार को यह कहकर बदनाम कर रही है कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में छठ पूजा की अनुमति नहीं दे रही है। इस तरह की राजनीति पूरी तरह से शर्मनाक है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज, आम आदमी पार्टी मांग करती है कि भाजपा तुरंत गृह मंत्री अमित शाह से छठ पूजा मनाने की अनुमति ले और दिल्ली सरकार उत्सव सुनिश्चित करने के लिए बाद की प्रक्रिया में समन्वय करेगी। वर्तमान में राज्य सरकारें केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन कर रही हैं।’’ 

 

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.