नई दिल्ली /टीम डिजिटल। दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति ने मंगलवार को दूसरी बैठक के बाद दो धर्मों के बीच नफरत और घृणा फैलाने वालों की सूचना देने के लिए एक ई-मेल आईडी (Email ID) और वाट्सऐप नंबर जारी कर दिया है। इस ई-मेल और वाट्सऐप (Whatsapp) नंबर पर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो धर्मों के बीच दंगा कराने के उद्देश्य से फर्जी खबर,नफरत और अफवाह फैलाने वालों की स्क्रीन शॉट लेकर शिकायत कर सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपए देकर पुरस्कृत किया जाएगा।
समिति ने शिकायत करने के लिए ई-मेल आईडी dvscommittee@delhi.gov.in और वाट्सऐप नंबर 8950000946 जारी किया है।
Coronavirus: नोएडा में मिले 6 संदिग्ध वायरस की चपेट से बाहर, रहेंगे निगरानी में
अफवाहें फैलाने वालों की सूचना देने पर 10 हजार रुपए शांति एवं सद्भाव समिति के चेयरमैन सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि देश में पहली बार सोशल मीडिया (Social Media) पर फर्जी खबरें या अफवाहें फैलाने वालों की सूचना देने वाले व्यक्ति को समिति की ओर से 10 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। समिति के चेयरमैन ने कहा कि समिति के सदस्यों ने बैठक में कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए हैं। एक सुझाव आया है कि ई-मेल आईडी और वाट्सऐप नंबर की जानकारी हर व्यक्ति को दी जाएगी। इसके लिए अखबार,रेडियो, मॉस एसएमएस,होर्डिंग्स, यूनिपोल्स, सरकारी बिल्डिंग्स,स्कूल कॉलेज, आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन समेत सभी स्थानों पर होर्डिंग्स लगाकर इसकी जानकारी दी जाएगी।
ताहिर हुसैन की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई कल तक के लिए टली
दंगा प्रभावित क्षेत्रों में 5 मार्च को शांति बैठक समिति के चेयरमैन ने कहा कि समिति के सदस्यों ने सुझाव दिया कि जिन इलाकों में अभी हाल में दंगे हुए थे,वह इलाके 6 विधानसभा क्षेत्रों में आते हैं। उन 6 विधानसभा के सभी 6 विधायक और वहां के धार्मिक लोग,जिनकी लोग बात मानते हैं,उन लोगों की वहां पर शांति बैठक बुलाई जाए,ताकि लोगों के अंदर शांति और सौहार्द का संदेश दिया जाए। समिति ने तय किया है कि 5 मार्च को बैठक की जाएगी। बैठक में समिति ने चिंता जताई कि 10 मार्च को होली है और कई बार ऐसा देखा जाता है कि त्योहारों के आसपास सामुदायिक तनाव बढ़ता है।
दिल्ली हिंसा: उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पीटीएम आज और कल
चाहे वो किसी भी धर्म का त्योहार हो। इसी को देखते हुए कोशिश की गई है कि होली से पहले जुमे की जो नमाज होती है,उससे पहले 5 मार्च को धर्मगुरुओं के साथ सभी 6 विधायक बैठक करेंगे। समिति भी इस बैठक में भाग लेगी। उन्होंने कहा कि दंगा प्रभावित क्षेत्रों में होने वाली शांति बैठक में हम दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भी बुलाएंगे,ताकि उन इलाकों में बड़ा संदेश जा सके।
दिल्ली हिंसा: शाहरुख-ताहिर का कनेक्शन खंगालेगी क्राइम ब्रांच
एक्सपर्ट बताएंगे वायरल मैसेज के अंदर कोई अपराध बन रहा है या नहीं शांति एवं सद्भाव समिति के पास एक लीगल एक्सपर्ट (Legal Expert) टीम होगी। एक्सपर्ट बताएंगे कि वायरल मैसेज के अंदर कोई अपराध बन रहा है या नहीं। समिति एक एजेंसी भी हायर करेगी जो तथ्यों की जांच करेगी और बताएगी कि वह खबर असली है या फर्जी है। एजेंसी की तलाश शुरू कर दी गई है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
कमलनाथ का राम मंदिर चंदे और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर भाजपा...
किसानों की ट्रैक्टर परेड: कई और समूह पंजाब से दिल्ली रवाना, हरियाणा...
अगर ‘सीधा संपर्क’ नहीं हुआ है तो यह यौन हमला नहीं है : हाई कोर्ट
अर्नब व्हाट्सएप चैट : रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने कांग्रेस पर ‘झूठे...
'किसान संसद' में किसानों ने सरकार को चेताया- नहीं होने देंगे एक भी...
Night Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की 5 बड़ी खबरें
दिल्ली: राशन लेने के दौरान फिंगर प्रिंट ही नहीं, बुजुर्गों का नहीं...
हिंदू पुजारियों पर कोरोना पीड़ितों की अंत्येष्टि के लिए ज्यादा शुल्क...
कारगिल में पर्यटन की हैैं अपार संभावनाएं : पटेल
पीएम मोदी NCC कैडेट्स से मिले, Corona काल में अभूतपूर्व सहयोग को सराहा