Sunday, Oct 01, 2023
-->
arvind-kejriwal-aap-supports-lawyer-kapil-sibal-new-platform-insaaf

केजरीवाल ने कपिल सिब्बल के नए मंच ‘इंसाफ'' का किया समर्थन 

  • Updated on 3/5/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अन्याय के खिलाफ लड़ाई के लिए वकील एवं सांसद कपिल सिब्बल द्वारा शुरू किये गये मंच ‘इंसाफ' से जुड़ने की रविवार को सभी से अपील की। राज्यसभा के निर्दलीय सदस्य सिब्बल ने शनिवार को घोषणा की थी कि देश में मौजूद ‘अन्याय' का मुकाबला करने के लिए वह ‘इंसाफ' नामक मंच गठित कर रहे हैं। 

अडाणी समूह को अगले साल करना है दो अरब डॉलर का बॉन्ड भुगतान

  •  

उन्होंने गैर-भाजपाई मुख्यमंत्रियों एवं विपक्षी दलों के अन्य नेताओं से सहयोग की भी मांग की थी। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘यह कपिल सिब्बल साहब की बहुत महत्वपूर्ण पहल है। मैं सभी से इससे जुड़ने की अपील करता हूं और हम मिलकर अन्याय का मुकाबला करेंगे।'' 

सिसोदिया को प्रताड़ित कर रही है CBI, झूठे आरोप वाले दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने का दबाव डाला: AAP

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.