नई दिल्ली/टीम डिजिटल। गुजरात के सूरत में सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ‘रोड शो' के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समर्थकों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। यह घटना कतारगाम इलाके में शाम को उस वक्त हुई जब केजरीवाल के ‘रोड शो' में शामिल वाहनों का काफिला इलाके से गुजर रहा था। केजरीवाल ने दावा किया कि ‘रोड शो' के दौरान पत्थर फेंका गया।
पत्थरबाज़ BJP!अभी मैं आ रहा था तो इन्होंने मुझ पर पत्थर फेंके।मेरा क्या कसूर?अगर 27 साल कुछ काम कर लेते तो मुझ पर पत्थर फेंकने की ज़रूरत नहीं पड़तीइनका नेता कहता है-हम केजरीवाल के पैर तोड़ देंगे,आंख फोड़ देंगे क्योंकि मैं School-Hospital की बात करता हूँ-CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/xmiZcgsk35— AAP (@AamAadmiParty) November 28, 2022
पत्थरबाज़ BJP!अभी मैं आ रहा था तो इन्होंने मुझ पर पत्थर फेंके।मेरा क्या कसूर?अगर 27 साल कुछ काम कर लेते तो मुझ पर पत्थर फेंकने की ज़रूरत नहीं पड़तीइनका नेता कहता है-हम केजरीवाल के पैर तोड़ देंगे,आंख फोड़ देंगे क्योंकि मैं School-Hospital की बात करता हूँ-CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/xmiZcgsk35
पुलिस उपायुक्त (जोन-3), पिनाकिन परमार ने कहा कि केजरीवाल को सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) के साथ चार किलोमीटर के ‘रोड शो' में ‘जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘रैली शांतिपूर्वक संपन्न हुई। पथराव की कोई घटना नहीं हुई।
पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मामूली धक्का-मुक्की हुई, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।'' आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, ‘‘जब हम आगे बढ़ रहे थे, तो उनके (परोक्ष रूप से भाजपा का जिक्र करते हुए) समर्थकों ने हम पर एक पत्थर फेंका। मुझे लगता है कि अगर उन्होंने पिछले 27 सालों में कोई काम किया होता तो उन्हें पत्थर फेंकने की जरूरत नहीं पड़ती। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि केवल केजरीवाल बिजली के बिल माफ करेंगे, आपके बच्चों को पढ़ाएंगे और पत्थरों की जगह आपको फूल देंगे।''
चुनाव प्रचार में आज सूरत के कतारगाम की जनता के साथ रोड-शो। LIVE https://t.co/e5mldYuzE9— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 28, 2022
चुनाव प्रचार में आज सूरत के कतारगाम की जनता के साथ रोड-शो। LIVE https://t.co/e5mldYuzE9
केजरीवाल ने कहा कि वह यहां गुंडागर्दी करने नहीं एक अच्छा समाज बनाने आए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आप शरीफ, देशभक्त और ईमानदार लोगों की पार्टी है। मैं शिक्षित व्यक्ति हूं और आपके लिए स्कूल बनवाऊंगा। अगर आपको दूसरों को गाली देना है तो उनके साथ जाएं।''
मध्य प्रदेश के मुरैना में वायु सेना के दो लड़ाकू विमान...
अमर्त्य सेन पर विश्व भारती विवि की जमीन कब्जाने का आरोप, जाने पूरा...
दिल्लीवासियों को महापौर के लिए करना पड़ सकता है अभी और इंतजार
अडाणी समूह पर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा...
उन्नाव दुष्कर्म मामला : हाई कोर्ट ने सेंगर की अंतरिम जमानत की अवधि...
पंजाब में 400 नये मोहल्ला क्लीनिक खुले, केजरीवाल बोले- एक और गारंटी...
भारतीय अर्थव्यवस्था महामारी के विनाशकारी प्रकोप से अभी उबरी नहीं :...
ललित मोदी की टिप्पणी के खिलाफ याचिका पर आदेश देने से कोर्ट का इनकार
अदालत ने दिल्ली सरकार को हर जिले में ‘वन-स्टॉप' केंद्र खोलने का...
गुजरात : मोरबी पुल हादसा मामले में आरोप पत्र दाखिल, जयसुख पटेल भी...