Sunday, Apr 02, 2023
-->
arvind kejriwal delhi cm met amit shah on corona situation in delhi rkdsnt

कोरोना संकट : दिल्ली के हालात पर केजरीवाल ने अमित शाह से की मुलाकात

  • Updated on 6/10/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के हालात पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इसकी जानकारी खुद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए दी है। मुलाकात दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामले को लेकर हुई है। विस्तार से हुई बातचीत में शाह ने केजरीवाल को ह संभव मदद का भरोसा दिया है। 

पूछताछ से पहले अर्णब बोले- मुंबई पुलिस का दुरूपयोग कर रही है कांग्रेस

सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट पर उठ रही दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

बता दें कि जिस तरह से एलजी अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के उस फैसले को बदला, जिसमें उन्होंने दिल्ली अस्तपतालों में कोरोना संकट में दिल्लीवासियों के इलाज का नियम बनाया था। उसके बाद केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच तनाव पूर्ण माहौल पैदा हो गया था। लेकिन, केजरीवाल ने एलजी के फैसले को स्वीकार करते हुए केंद्र से भी मदद की गुहार लगाई है।

प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों को नैनीताल हाई कोर्ट से झटका, नहीं मिली राहत

आज ही केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने फिर से विभिन्न राज्यों के लिए मदद की राशि जारी की है, लेकिन इस बार भी दिल्ली को नजरअंदाज कर दिया गया है। ऐसे में दिल्ली के सीमित संसाधनों से बाहरी राज्यों के लोगों का इलाज दिल्ली अस्पतालों में करना केजरीवाल के लिए भारी पड़ रहा है। इससे पहले भी केजरीवाल सरकार ने केंद्र से 5000 करोड़ रुपये मदद की गुहार लगाई थी। लेकिन इस पर दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल को निशाने पर लिया था। 

एलजी बैजल का निर्देश- सभी अस्पतालों के बाहर लगें जानकारी देने वाले LED बोर्ड

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.