Wednesday, Mar 22, 2023
-->
arvind kejriwal rahul gandhi grieve over rahat indouri death narendra modi shah silent rkdsnt

राहत इंदौरी के निधन पर केजरीवाल, राहुल गांधी ने दुख जताया, PM मोदी चुप

  • Updated on 8/11/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अपनी शायरी से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर राहत इंदौरी का मध्य प्रदेश में निधन हो गया है। कोरोना से संक्रमित इंदौरी को लेकर कला-साहित्य के साथ सियासी जगत में भी अफसोस जाहिर किया जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राहत इंदौरी के निधन पर अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर चुप्पी साधी हुई है। अमित शाह ने भी कुछ नहीं कहा है। 

भाजपा सांसद हेगड़े बोले- ‘गद्दारों’ से भरी पड़ी है BSNL, बंद होगी कंपनी

राजस्थान का रणः एक तरफ सुलह तो दूसरी ओर नाराजगी, जयपुर पहुंचे पायलट

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मशहूर शायर राहत इंदौरी साहब के निधन की खबर जानकर बेहद दुख हुआ। आज देश ने एक महान शख़्सियत को खो दिया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें।'

युवाओं की उम्मीद बने शाह फैसल ने क्या किसी के दबाब में छोड़ी है सियासत?

इसी तरह राहुल गांधी लिखते हैं, “अब ना मैं हूँ ना बाक़ी हैं ज़माने मेरे, फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे...” अलविदा, राहत इंदौरी साहब।'

हालांकि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शायर राहत इंदौरी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दु:ख को सहने की शक्ति दें।’’

गोदरेज अपार्टमेन्ट्स: SC ने पर्यावरण मंजूरी रद्द करने का NGT का आदेश किया निरस्त

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया, ‘‘ख्यात शायर, प्रदेश ही नहीं देश की शान राहत इंदौरी साहब के दु:खद निधन का समाचार सुन कर मैं स्तब्ध हूँ। आज सुबह ही उनके अस्वस्थ होने का समाचार मिला। हम सभी ने दुआ की कि वे जल्द स्वस्थ हो लेकिन वो हमें यूँ अचानक, असमय छोड़ जाएँगे, यह विश्वास नहीं हो रहा है।’’ 

अब्दुल्ला की अर्जी पर J&K प्रशासन ने कोर्ट से कहा, किसी को हिरासत में नहीं लिया

उन्होंने कहा, ‘‘सामाजिक सछ्वाव के वे हमेशा पक्षधर रहे। उन्होंने अपनी बेजोड़ शायरी से इंदौर शहर का नाम देश भर में रोशन किया। अदभुत कला के व्यक्तित्व राहत इंदौरी साहब के निधन पर मैं अपनी ओर से परिवार के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ।’’ कमलनाथ ने कहा, ‘‘ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान व परिजनों को व उनके लाखों प्रशंसकों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करे।’’    

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.