Sunday, Oct 01, 2023
-->
arvind kejriwal said to delhi gujarat people - i will not stop free electricity

उपराज्यपाल के आदेश पर केजरीवाल बोले- मैं फ्री बिजली किसी हालत में रुकने नहीं दूंगा

  • Updated on 10/5/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने केजरीवाल सरकार की बिजली सब्सिडी योजना को लेकर जांच के आदेश देने के बाद सियासत तेज हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसको लेकर सीधे भाजपा और मोदी सरकार पर हमला शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है। 

उपराज्यपाल सक्सेना ने केजरीवाल सरकार की बिजली सब्सिडी की जांच के दिए आदेश

  •  

केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'गुजरात को “आप” की फ्री बिजली गारंटी खूब पसंद आ रही है। इसलिए बीजेपी दिल्ली में फ्री बिजली रोकना चाहती है, दिल्ली के लोगों, भरोसा रखना। मैं आपकी फ्री बिजली किसी हालत में रुकने नहीं दूँगा, गुजरात के लोगों, आपको विश्वास दिलाता हूँ कि सरकार बनने पर 1 मार्च से आपकी भी बिजली फ्री होगी।

मैसूर पहुंचीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भारत जोड़ो यात्रा में होंगी शामिल 

अपने दूसरे ट्वीट में वह लिखते हैं, 'आपने हर चीज़ पे इतना टैक्स लगा दिया। इतनी ज़्यादा महंगाई कर दी। लोगों का खून चूस रहे हो। ऐसे में अगर मैं अपने लोगों की बिजली फ्री करके उन्हें थोड़ी राहत देता हूँ तो वो भी आपसे बर्दाश्त नहीं होता? वो भी आप रोकना चाहते हो? ये मैं किसी हालत में नहीं होने दूँगा।'

विश्वास मत जीतने पर CM मान बोले- 'ऑपरेशन लोटस पंजाब में विफल'

उधर, आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता कर भाजपा पर हमला किया है। अपने ट्वीट में वह लिखते हैं, 'गुजरात की हार के डर से भाजपा दिल्ली में बिजली सब्सिडी रोकने का बड़ा षड्यंत्र कर रही है। @ArvindKejriwal जी कभी भी सब्सिडी रुकने नहीं देंगे ।'

अब संघ को भी सताने लगी गरीबी व बेरोजगारी की चिंता, कांग्रेस ने कसा तंज

दिल्ली के उपमु्ख्यमंत्री मनीष सोसिदिया ने भी अपने ट्वीट में लिखा है, 'गुजरात हारने का डर न जाने इनसे और कितनी फर्जी जाँच करवाएगा, जनता को फ्री बिजली न मिले इसके लिए भी जाँच की साजिश पर उतर आए, अब जनता को दी जा रही फ्री बिजली मे भी अनियमितता है?पिछली सारी जाँचो के नतीजे कहा है? गुजरात में @ArvindKejriwal जी को मिलता जनसमर्थन ये बर्दाश्त नही कर पा रहे।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.