Saturday, Sep 30, 2023
-->
arvind kejriwal thank shahrukh khan corona help bollywood actor say give order as delhiites rkdsnt

Corona : केजरीवाल से बोले शाहरुख- सर आप तो दिल्लीवाले हो, thank you मत करो, हुक्म करो

  • Updated on 4/3/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने कोरोना कहर के बीच मदद के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनका दिल से शुक्रिया किया है। इसको लेकर शाहरुख खान ने भी कह दिया है कि thank you मत करो, हुक्म करो।

अनुराग कश्यप ने पूछा- मोमबत्ती और दिया नहीं मिले तो क्या ये दुनिया जला सकता हूँ ?

शाहरुख ने अपनी कंपनी रेड चिलिज एंटरटेनमेंट के जरिए कोरोना संक्रमण के लिए मदद के कई कदम उठाए हैं। अपने ट्वीट में शाहरुख की कंपनी लिखती है, जबकि हम घर में सुरक्षित हैं, लेकिन बहुत से उनकी सुरक्षा के लिए काम में जुटे हैं। यहां हमारा थोड़ा सा योगदान है लोगों की भलाई में। अलग-अलग जूझते हुए भी हम मिलकर हालात पर काबू पा लेंगे। इस ट्वीट के साथ शाहरुख, पीएमओ, नरेंद्र मोदी, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल को टैग किया गया है।

PM मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राज्यों ने Corona पर पूछे कड़े सवाल, मांगी बकाया राशि

 कांग्रेस का कटाक्ष- ‘जो महामारी को भी महोत्सव बना दे…उसे नरेंद्र दामोदर दास कहते हैं’

इसके साथ ही शाहरुख ने भी अपने ट्वीट में लिखा, 'इस अहम घड़ी में हम सभी दिन-रात एक-दूसरे की मदद में लगे हैं, फिर चाहे कोई अनजान, बेगाना ही क्यों ना हो। ताकि वे अकेला महसूस ना करें। चलों हम सभी अपने छोटे योगदान से एक-दूसरे की देखभाल करें। भारत और सभी भारतीय एक परिवार हैं। '

केजरीवाल ने जारी किया कोरोना हेल्पलाइन का Whatsapp नंबर- 8800007722

इसी ट्वीट पर केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'शुक्रिया शाहरुखजी आपके रहम भारे शब्दों के लिए। आपका उदारतापूर्ण किया गया योगदान इस मुश्किल घड़ी में बहुतों की जिंदगी को छू लेगा। ' जिसके जबाब में भी शाहरुख ने लिखा, 'सर आप तो दिल्लीवाले हो, thank you मत करो, हुक्म करो। अपने दिल्लीवाले भाइयों और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे। ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही इस crisis से हम जीत कर निकलेंगे। More strength, resilience and power to your teams on ground sir.'

कोरोना संक्रमण से निपटने को योगी सरकार ने 4 बड़े होटलों का किया अधिग्रहण

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.