Sunday, Jun 04, 2023
-->
arvind-kejriwal-will-make-pressure-on-lg-anil-baijal-over-cctv-cameras-issue

दिल्ली में CCTV मसले पर इस तरह LG बैजल पर दवाब बनाएंगे केजरीवाल

  • Updated on 5/12/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में CCTV कैमरे लगाने के मसले पर सियासत अब और तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस जहां CCTV कैमरा प्रोजेक्ट पर सवाल उठा रही हैं, वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री इस प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल पर दबाव बना रहे हैं।

चिदंबरम परिवार ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में दायर चार्जशीट पर दी कुछ ऐसी सफाई

इसी कड़ी में केजरीवाल ने सूचित किया है कि दिल्ली सरकार के सभी मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक सोमवार को उपराज्यपाल के घर का रुख करेंगे और उनके भाजपा के निर्देश पर काम नहीं करने का अनुरोध करेंगे। 

शिव-पार्वती के रुप में लालू के घर के बाहर नजर आए तेजप्रताप-ऐश्वर्या, उठे सवाल

कैंसर से तंग आकर हिमांशु रॉय ने की खुदकुशी,मिला सुसाइड नोट

अपने ट्वीट में केजरीवाल लिखते हैं, 'सभी मंत्री और विधायक मेरे घर से सोमवार को दोपहर तीन बजे एलजी हाउस तक जाएंगे और महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने और भाजपा के निर्देश का अनुसरण नहीं करने की गुजारिश करेंगे।'

मोदी को टक्कर देने की खातिर कांग्रेस ने बनाई राहुल गांधी के लिए अचूक रणनीति

बता दें कि सीसीटीवी कैमरे प्रोजेक्ट को लेकर कांग्रेस ने कई सवाल खड़े किए हैं, जिसके बाद उपराज्यपाल ने इस मसले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है। अब केजरीवाल सरकार का आरोप है कि मोहल्ला क्लीनिक की तरह इस प्रोजेक्ट में जानबूझ कर देरी की जा रही है। 

जज जोसेफ की पदोन्नति पर सस्पेंस खत्म, कोलेजियम बैठक में लिया यह फैसला

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.