Saturday, Mar 25, 2023
-->
arvind-subramanian-on-the-target-of-swadeshi-jagran-manch-rss-told-how-new-cea

स्वदेशी जागरण मंच के निशाने पर अरविंद सुब्रमण्यम, बताया कैसा हो नया CEA

  • Updated on 6/21/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से ताल्लुक रखने वाले स्वदेशी जागरण मंच ने कहा है कि अगला आर्थिक सलाहकार एक ऐसा शख्स होना चाहिए जो भारतीय मूल्यों और संस्कृति में भरोसा रखता हो और जो FDI पर ही केन्द्रित नहीं रहे। 

कश्मीर घाटी में राज्यपाल शासन के बीच अलगाववादियों की पहली हड़ताल

मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) अरविंद सुब्रमण्यम ने कल पद छोड़ने के ऐलान के बाद स्वदेशी जागरण मंच ने आज उन पर बड़ा हमला बोला है। संगठन ने आरोप लगाया कि सुब्रमण्यम को देश की पर्याप्त समझ नहीं थी और उन्होंने किसानों की अनदेखी की। 

कैलाश सोनकर बोले- भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ करूंगा मानहानि का केस

मंच के सह संयोजक अश्वनी महाजन ने कहा ,  'सुब्रमण्यम को भारत की पूरी जानकारी नहीं थी। वह सिर्फ FDI पर ही केंद्रित रहे। उन्होंने हमारी अर्थव्यवस्था के सबसे अहम पहलू-कृषि और किसान की अनदेखी की।' महाजन ने कहा, 'नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के समान ही वह वाशिंगटन सहमति की भाषा भी बोल रहे थे। उनका एजेंडा और मकसद स्पष्ट नहीं था।'

खैरा से AAP का शीर्ष नेतृत्व खफा, केजरीवाल ने किया मिलने से इनकार

उन्होंने कहा, 'हमें एक ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता है, जिसका भारतीय संस्कृति, हमारे मूल्यों और हमारे लोगों में भरोसा हो। मोदी सरकार को इस तरह के एक व्यक्ति को नियुक्त करना चाहिए।' महाजन ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध किया कि वह यह देंखे कि अगला सीईए ऐसा होना चाहिए जिसका ‘भारत के किसानों, कर्मचारियों और उद्ममियों में विश्वास हो।'

J&K में राज्यपाल शासन लगने के बाद नए गवर्नर की तलाश शुरू, चर्चा में हैं दो नाम

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने एक फेसबुक पोस्ट में कल घोषणा की थी कि सुब्रमण्यम अपना पद छोड़ेंगे। बता दें कि सुब्रमण्यम को 16 अक्तूबर, 2014 में वित्त मंत्रालय में 3 वर्षों के लिए सीईए नियुक्त किया गया था। 2017 में उनका कार्यकाल 1 साल के लिए बढ़ा दिया गया था।

राजनाथ ने किया साफ- जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का सफाया ही एकमात्र लक्ष्य

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.