Friday, Jun 09, 2023
-->
aryan-case-sameer-wankhede-accuses-ncb-officer-of-harassment

आर्यन मामला : समीर वानखेड़े ने NCB अधिकारी पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

  • Updated on 10/19/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेता शाहरूख खान के पुत्र आर्यन से जुड़े ड्रग्स केस की जांच में अनियमितता के मामले में फंसे समीर वानखेड़े ने एनसीबी अधिकारी पर उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। शिकायत के संबंध राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने कहा कि वह आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े द्वारा एनसीबी के उप महानिदेशक (डीडीजी) ज्ञानेश्वर सिंह पर लगाए गए उत्पीडऩ के आरोपों की जांच करेगा। 

सिसोदिया का PM मोदी पर कटाक्ष - 'ये हमें जेल भेजेंगे…हम इन्हें स्कूल भेजेंगे'

  •  

सिंह ने उस सतर्कता जांच की अगुवाई की थी जिसमें, 2021 में एक क्रूज पर कथित रूप से बरामद नशीले पदार्थ मिले थे। आयोग ने निर्देश दिया कि दीवानी अदालत की शक्तियों वाले पैनल के समक्ष इस संबंधी शिकायत के लंबित रहने तक इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। ड्रग्स के इस मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उन्हें बाद में क्लीन चिट मिल गई। 

कॉलेजियम सिस्टम : कानून मंत्री रीजीजू बोले- जजों की नियुक्ति करना सरकार का काम

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.