नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। हैदराबाद नगर निकाय चुनाव में बीजेपी (BJP) के कई दिग्गज नेता जोरों-शोरों से रैलियां कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी (Smriti Irani) से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज हैदराबाद पहुंचकर बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं। बीजेपी के मैराथन प्रचार अभियान को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने सभी को बुला लिया है। बस डॉनल्ड ट्रंप को बुलाना बाकी रह गया है।
असदुद्दीन औवेसी को उनके गढ़ में हराने के लिए BJP ने बनाया मास्टर प्लान, पढ़े रिपोर्ट...
ओवैसी का बीजेपी पर तंज हैदराबाद में अपनी एक रैली के दौरान ओवैसी ने कहा कि यह हैदराबाद का चुनाव जैसा नहीं लग रहा है। यह ऐसा लग रहा है, जैसे हम नरेंद्र मोदी की जगह प्रधानमंत्री का चुनाव कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं करवन में एक रैली में था। मैंने कहा कि (बीजेपी ने) सभी को यहां बुलाया है। इस पर एक बच्चे ने कहा कि उन्हें ट्रंप को भी बुलाना चाहिए था। वह सही था। केवल ट्रंप रह गए थे।'
It doesn't look like Hyderabad election, it's as if we're electing a PM in place of Narendra Modi. I was at a rally in Karwan & said that everyone has been called here, a child said they should've called Trump too. He was right, only Trump is left: Asaduddin Owaisi, AIMIM (28.11) pic.twitter.com/lmGlkXIrKz — ANI (@ANI) November 29, 2020
It doesn't look like Hyderabad election, it's as if we're electing a PM in place of Narendra Modi. I was at a rally in Karwan & said that everyone has been called here, a child said they should've called Trump too. He was right, only Trump is left: Asaduddin Owaisi, AIMIM (28.11) pic.twitter.com/lmGlkXIrKz
कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए बन रही है टीकाकर्मियों की लिस्ट, 30 करोड़ लोगों को देंगे वैक्सीन
योगी ने TRS- AIMIM पर साधा निशाना हैदराबाद निकाय के चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पर कुशासन और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया। योगी ने कहा कि मतदाताओं को एक दिसंबर को होने वाले हैदराबाद निकाय चुनाव के दौरान यह दिखा देना चाहिए कि वे 'लूट' की छूट नहीं देंगे।
मुख्यमंत्री ठाकरे के खिलाफ टिप्पणी पर संजय राउत ने फडणवीस पर किया पलटवार
हैदराबाद का नाम बदलकर फिर से होगा भाग्यनगर- योगी उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में फैजाबाद और इलाहाबाद क्रमश: अयोध्या और प्रयागराज हो सकते हैं तो हैदराबाद भी दोबारा 'भाग्यनगर' हो सकता है। एक दिसंबर को होने वाले चुनाव से पहले शुक्रवार रात को भाजपा की प्रचार अभियान बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि 12 करोड़ किसानों के खाते में पहुंच सकती है तो केसी राव की सरकार ने बाढ़ से प्रभावित लोगों के खातों में पैसे क्यों नहीं भेजे?' योगी ने आरोप लगाया कि यदि 'टीआरएस और एआईएमआईएम' का गठबंधन निकाय चुनाव में जीत हासिल करता है तो जनता को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पाएंगी।
Electoral Bonds के खिलाफ याचिकाओं को बृहद पीठ को सौंपने पर विचार...
बेमौसम बारिश से गेहूं की खड़ी फसल को नहीं पहुंचा ज्यादा नुकसान : कृषि...
अडानी मामले की JPC की मांग पर अडिग विपक्षी दलों ने संसद में किया...
केजरीवाल बोले- पीएम मोदी अगर दिल्ली जीतना चाहते हैं, तो उन्हें पहले...
पंजाब में शांति भंग कर रहे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की : भगवंत मान
अधीर का PM मोदी से आग्रह: Aadhaar और PAN को लिंक करने की समय सीमा...
होंडा की 2028 तक हर साल एक नया उत्पाद पेश करने की योजना
पांच प्रतिशत तक महंगे होंगे टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन
दिल्ली, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के तेज झटके
राहुल गांधी का ओम बिरला से आग्रह: मंत्रियों के बेबुनियाद आरोपों का...