Thursday, Jun 01, 2023
-->
ashok-gehlot-sends-fresh-proposal-to-governor-kalraj-mishra-sobhnt

अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को भेजा नया प्रस्ताव, 31 जुलाई से सत्र शुरु करने की मांग की

  • Updated on 7/26/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजस्थान में मौजूदा राजनीतिक संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल ने विधानसभा सत्र 31 जुलाई से शुरु करने के लिये राज्यपाल को एक संशोधित प्रस्ताव भेजा है। राजभवन के सूत्रों ने प्रस्ताव मिलने की पुष्टि की है।       

ले. जनरल हरिंदर सिंह ने कारगिल वॉर के योद्धाओं को दी श्रद्धांजलि

31 जुलाई से शुरु करने की मांग की
राजभवन सूत्रों के अनुसार शनिवार देर रात राज्यपाल के पास पहुंचे प्रस्ताव में राज्य मंत्रिमंडल ने विधानसभा का सत्र 31 जुलाई से शुरु करने का आग्रह किया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र बुलाने के लिये राजभवन में कांग्रेस विधायकों के शुक्रवार को पांच घंटे के धरने के बाद राज्य सरकार से छह बिन्दुओं पर स्पष्टीकरण मांगा था। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के अनुसार, राज्यपाल के आश्वासन के बाद राजभवन में धरना समाप्त कर दिया गया था।      

उद्धव बोले महाराष्ट्र सरकार गरीबों की है, बुलेट ट्रेन की जगह रिक्शा को चुनूंगा

संवैधानिक मर्यादा से ज्यादा कुछ नहीं
मिश्र ने कहा था कि संवैधानिक मर्यादा से ऊपर कोई नहीं होता है और किसी प्रकार की दबाव की राजनीति नहीं होनी चाहिए। राज्यपाल ने गहलोत को स्पष्टीकरण के साथ विधानसभा सत्र बुलाये जाने के बारे में फिर से मंत्रिमंडल की ओर से प्रस्ताव भेजने को कहा था।      

Kargil Vijay Diwas 2020: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल के शहीदों को किया नमन

बिंदुओं पर चर्चा की
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार शाम को मुख्यमंत्री आवास पर हुई। बैठक में उन बिंदुओं पर चर्चा की गई, जो राज्यपाल ने पहले के प्रस्ताव में उठाए थे। इसके बाद संशोधित प्रस्ताव को मंजूर किया गया।     

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.